Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसा, मवेशी तस्करों की गाड़ी से कुचलकर दो मछली कारोबारियों की मौत, तीन मवेशियों की मौत

Bihar News: पुलिस के अनुसार मछली कारोबारी हरिशंकर महतो और वीरेश महतो सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी समय गाय और बैल से लदी पीकप ने बाइ को ठोकर मार दी, इसके बाद आगे जाकर पलट गई।;

Update:2023-10-27 21:06 IST

Road Accident In Bihar (Photo-Social Media)

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। मवेशी तस्करों के वाहन से कुचलकर दो मछली कारोबारियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार मछली कारोबारी हरिशंकर महतो और वीरेश महतो सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी समय गाय और बैल से लदी पीकप ने बाइ को ठोकर मार दी, इसके बाद आगे जाकर पलट गई।

तीन मवेशियों की मौत

इस सड़क दुर्घटना में हरिशंकर महतो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वीरेश महतो अस्पताल में। घटना के बाद पशु तस्कर पिकअप छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले जुटने लगे। तबतक तीन मवेशियों की भी मौत हो चुकी थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने मीरगंज-बड़कागांव मार्ग को जाम कर दिया।

मृतकों को मुआवजा, तस्करों पर शख्त कार्रवाई की मांग

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाकर मार्ग से हटाया। लोगों ने मृत कारोबारियों को मुआवजा और घटना को अंजाम देकर फरार पशु तस्करों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने दोनों सवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन मालिक का पता लगा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन पशु तस्करी होती रहती है। लेकिन पुलिस हांथ पे हांथ रखे बैठी रहती है। अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज तस्करों की लापरवाही से दो मछली कारोबारियों को जान गंवानी पड़ी।

स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग

घटना स्थल पर पहुंचे मीरगंज के कार्यपालक अधिकारी अजीत कुमार, हथुआ प्रखंड के सीओ विपिन कुमार सिंह और मीरगंज थाने की पुलिस ने रोड जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाबुझाकर शात किया। वहीं, आक्रोशित भीड़ मतक कारोबारियों को मुआवजा देने और तस्करों को गिरफ्तार करने पर अड़े हुए हैं।

Tags:    

Similar News