Adani Shares: अडानी ग्रुप के शेयरों में नहीं रुकी गिरावट, गैस 10 फीसदी टूटे; इंटरप्राइजेज में तेजी लगातार चार दिन गिरावट पर बंद हुए अडानी ग्रुप के स्टॉक,गैस 10 फीसदी लुढ़का; जानें अन्य की स्थिति

Adani Shares: ग्रुप के स्टॉक में सबसे बुरा हाल अडानी टोटल गैस का हुआ है। यह मंगलवार को 10 फीसदी कर बंद हुए। वहीं, ग्रुप के शेयरों में गिरावट का प्रभाव गौतम अडानी के नेटवर्क पर पड़ा है।

Written By :  Viren Singh
Update:2023-01-31 17:15 IST

Adani News (सोशल मीडिया) 

Adani Shares: अडानी ग्रुप स्टॉक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्रुप शामिल कई कपंनियों शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट पर बंद हुए तो कई तेजी पर बंद हुए। हालांकि जो शेयर बढ़त पर बंद हुए उसमें हल्की तेजी रही। शेयर बाजार में ग्रुप शामिल 9 कंपनियों के शेयर में से 6 में तेजी रही, जबकि 4 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे अधिक गिरावट पर समूह के सबसे पॉवरफुल कंपनी अडानी टोटल गैस में देखने को मिली। यह मंगलवार के कारोबार में 10 फीसदी टूटकर बंद हुए। वहीं, ग्रुप के शेयरों में गिरावट का प्रभाव गौतम अडानी के नेटवर्क पर पड़ा है। गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गए हैं।

टॉप 10 अमीरों की सूची से अडानी बाहर 

इससे पहले वह कुछ रैकिंग एजेंसियों की लिस्ट में तीसरे व चौथे स्थान पर थे। अडानी की रैकिंग में इनती बड़ी गिरावट एक हफ्ते के भीतर देखने को मिली है। आईये जानते हैं कि मंगलवार को शेयर बाजार में अडानी ग्रुप में शामिल कंपनियों की क्या हालत रही है। आपको बता दें कि हिडंनबर्ग की रिचर्स रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के शेयरों शार्ट सेलिंग और कंपनियों के खाते में हेराफेरी के कथित खुलासे के बाद शेयर बाजार में ग्रुप की हालत खस्ता बनी हुई है। बीते शेयर बाजार में बीते चार कारोबार दिन में समूह के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है।

अडानी गैस

अडानी टोटल गैस लिमिटेड कंपनी मंगलवार 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2108.20 रुपये पर बंद हुआ। गैस के स्टॉक में आज 234.20 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई। एम कैप- 257619.51 लाख करोड़ रुपये बंद हुआ।

अडानी ग्रीन एनर्जी

अडानी समूह की ग्रीन एनर्जी कंपनी 2.9 फीसदी की बढ़त के साथ 1223.9 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 188341.46 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले इसमें 8.89 फीसदी गिरावट के साथ 1083.25 रुपये पर था।

अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड

समूह के ट्रांसमिशन लिमिटेड में आज सुबह 3.88 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहे थे। जिसके बाद ट्रांसमिशन के प्रति शेयर मूल्य 1642.00 पर हो गया है। इसमें प्रति शेयर 66.20 रुपये की गिरावट आई है। शाम के वक्त इसका शेयर 3.9 फीसदी उछलकर 1774 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी का बाजारपूंजीकरण 190548.46 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ।

अडानी पावर

समूह के पावर में मंगवलार सुबह 4.99 फीसदी की गिरावट रहे। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर की वैल्यू 223.80 रुपये प्रति शेयर रह गई है। प्रति शेयर आज इसमें 11.75 रुपये कम हुए हैं। हालांकि शाम के वक्त पावर में गिरावट बढ़ते हुए 5 फीसदी हो गई और इसका बाजार पूंजीकरण 90850.2 लाख करोड़ रुपये था।

अडानी विल्मर

अडानी की विल्मर कंपनी के स्टॉक बाजार में मंगलवार को 5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। इसके बाद कंपनी का प्रति शेयर मूल्य 466.90 रुपये पर बंद हुआ।

एनडीटीवी

हाल ही में अडानी समूह में शामिल हुई मीडिया कंपनी New Delhi Television Ltd) एनडीटीवी) के स्टॉक भी गिरावट पर कारोबार करते हुए दिखाई दिया। मंगवलार को इस कंपनी के स्टॉक में 4.58 फीसदी की गिरावट आई है,जिसके बाद कंपनी के शेयर का मूल्य बाजार में 232.40 रुपये रह गया है। हालांकि शाम के वक्त इसमें तेजी आ गई और 2.40 फीसदी की बढ़त के साथ 249.40 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को हल्की बढ़त पर कारोबार करते दिखाई दिये। शाम को यह 2.8 फीसदी की तेज के साथ 2973.9 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इसका मार्केट कैप 329785.22 लाख करोड़ रुपये था।

अडानी पोर्ट्स

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड मंगलवार की सुबह 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 598.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसमें आज 1.70 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि शाम के वक्त पोर्ट्स 2.73 फीसदी मजबूत होकर 613 रुपये पर बंद हुए।

सीमेंट कंपनियां के कारोबार में तेजी 

वहीं, ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ खुले और शाम तक बढ़त पर कारोबार करते दिखाई दिये। शाम के वक्त एसीसी लिमिटेड 3.71 फीसदी मजबूत होकर 1975.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अंबुजा 3.97 फीसदी बढ़त के साथ 402.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

पोर्ट्स, ट्रांसमिशन शेयरों ने निचले स्तर की वापसी

आपको बात दें कि अदानी विल्मर और अदानी पावर के शेयर लगातार चौथे सत्र में लोअर सर्किट लगा। पिछले नौ सत्रों में से आठ में शेयरों में गिरावट आई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक अदानी पोर्ट्स, ट्रांसमिशन शेयरों ने निचले स्तर से वापसी की थी। वहीं, अदानी गैस, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी ग्रीन के लिए लोअर सर्किट को संशोधित कर 10 प्रतिशत कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News