Best Term Insurance Plans: नौकरी लगते ही लीजिए टर्म इंश्योरेंस प्लान, जनिए कौन सी हैं बेस्ट पॉलिसी, क्लेम स्टेलमेंट 97%
Best Term Insurance Plans in India: बीमा जितना जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही अच्छा रहता है। जैसे कोई युवा नौकरी की शुरूआत करे, वैसे ही टर्म इंश्योरेंस प्लान ले लेना चाहिए।
Best Term Insurance Plan: लोगों का कहना हैं कि Life Unpredictable होती है। अब किसी को क्या हो जाए, यह ईश्वर के सिवा कोई नहीं जानता। इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपने परिवार के लिए फाइनेंशियल प्लान जरूर बनाएं। उसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि फैंमली में किसी भी पास टर्म इंश्योरेंस प्लान जरूर हो, ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी कठिनाईयों का सामना किया जा सकता है। टर्म प्लान की खास बात यह होती है कि हमें यहां एकमुश्त निवेश नहीं करना होता है। एक छोटे छोटे अमाउंट में निवेश करना होता है, जो कि लाइफ में आर्थिक भार नहीं देते हैं, लेकिन जब कोई बड़ी दुर्घटना घट जाती है जैसे कि मृत्यु या फिर बड़ा एक्सीडेंट तब वही टर्म टर्म इंश्योरेंस प्लान एकमुश्त पैसा देकर हमारे जीवन को आसान बना देते हैं।
इन प्लानों का है स्टेलमेंट 97 फीसदी के ऊपर
वैसे तो बाजार में कई कंपनियों के टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी मौजूद हैं। लेकिन इनको लेते हुए काफी सावधानी बरतनी चाहिए। लोग इन पॉलिसी को लेते वक्त यह देख लें कि पॉलिसी कितने साल की है। किसी कंपनी की पॉलिसी ले रहे है और क्लेम स्टेलमेंटन कैसे है। अगर क्लेम स्टेलमेंट 95 फीसदी के ऊपर है तो वह सही होता है। ऐसे में अगर आप कोई टर्म प्लान खरीदने जा रहा हैं तो आज हम आपको इस लेख में कुछ बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान की जानकारी देंगे, जो आपको चुनने में मदद करेंगे। इस बात और एक ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अपने पति या पत्नी और आश्रित बच्चों को भी कवर किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स की सलाह
बाजार के एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बीमा जितना जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही अच्छा रहता है। जैसे कोई युवा नौकरी क शुरूआत कर दे, वैसे ही टर्म इंश्योरेंस प्लान ले लेना चाहिए। इनका कहना है कि टर्म प्लान लेते वक्त हमेशा छोटा प्लान से बचना चाहिए।
ये हैं बेस्ट पॉलिसी
HDFC Click 2 Protect Plus
फोर्ब्स सलाहकार के मुताबकि, HDFC Click 2 Protect Plus टर्म इंश्योरें प्लान को साढे 4 रेटिंग की गई है। ग्राहक इस कंपनी का प्लान 18 साल आयु लेकर 65 साल तक की आयु के बीच ले सकते हैं। इसमें अधिकतम कवरेज 20 लाख (लाइफ एंड क्रिटिकल इलनेस रिबैलेंस) और 50,000 लाख (लाइफ प्रोटेक्ट एंड इनकम प्लस प्लान) है। इसका क्लेम निपटान अनुपात 98.66 फीसदी है वित्त वर्ष 2022-23 में। इसमें सम अश्योर्ड 50 लाख- अनलिमिटेड है। सैपल वार्षिक प्रीमियम 7,185 रुपये है।
Max Life Smart Secure Plus
इस टर्म प्लान को 4.5 रेटिंग मिली हुई है। इसको 18 से लेकर 65 साल आयु तक के बीच लिया जा सकता है। अधिकतम कवरेज 20 लाख रुपए का है। वित्त वर्ष 2022-23 में इसका क्लेम निपटान अनुपात 99.34 फीसदी है। सम अश्योर्ड 25 लाख से 3.5 करोड़ रुपये। वार्षिक प्रीमियम 6,095 रुपये।
ICICI Pru iProtect Smart Term Plan
इसको फोर्ब्स सलाहकार ने 4 रेटिंग दी है। ग्राहक 18-65 आयु के बीच ICICI Pru iProtect Smart Term Plan को खरीद सकता है। इसमें अधिकतम 50 लाख रुपये का कवरेज है। इसका क्लेम निपटान अनुपात 97.82 फीसदी है वित्त वर्ष 2022-23 में। सम अश्योर्ड 50 लाख- अनलिमिटेड। वार्षिक प्रीमियम 8,021 रुपये।
Aditya Birla Sun Life Shield
आदित्य बिड़ला सन लाइफ शील्ड को फोर्ब्स एडवाइज ने 4 रेटिंग दी है। लोग इन प्लान में 18 उम्र से लेकर 65 वर्ष आयु तक ले सकते हैं। 25 लाख का अधिकतम कवरेज है। इसका क्लेम निपटान अनुपात 98.07 फीसदी है। सम अश्योर्ड 50 लाख- अनलिमिटेड। वार्षिक प्रीमियम 5,591 रुपये।
PNB MetLife Mera Term Plan Plus
पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान प्लस को फोर्ब्स सलाहकार से 4 रेटिंग मिली हुई है। इस प्लान खरीने की आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अधिकतम कवरेज यहां पर ग्राहक को 25 लाख मिलता है। इसका क्लेम निपटान अनुपात वित्त वर्ष 2022-23 में 97.53 फीसदी का है। सम अश्योर्ड 25 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये। वार्षिक प्रीमियम 6,490 रुपये।
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की योजना बना रहा है तो निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होगी। इसमें एड्रेस प्रूफ के लिए: आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/राशन कार्ड/बिजली बिल। आय प्रमाण के लिए वेतनभोगी आवेदकों के लिए पिछले तीन महीने की वेतन पर्ची / फॉर्म 16 / पिछले तीन साल का आईटीआर / पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट। गैर-वेतनभोगी आवेदकों के लिए आय की गणना के साथ पिछले तीन वर्षों का आईटीआर की जरूरती होती है।