Burger King का बड़ा फायदाः लिस्ट में 90% प्रीमियर दर पर शेयर, निवेशकों की मौज

आज यानी सोमवार को बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। बर्गर किंग के शेयर्स 92 फीसदी प्रीमियम दर के साथ लिस्ट हो गए हैं। बता दें, शेयर का इश्यू प्राइस 60 रुपये था, जबकि यह 55 रुपये बढ़कर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है।

Update:2020-12-14 12:16 IST
Burger King का बड़ा फायदाः लिस्ट में 90% प्रीमियर दर पर शेयर, निवेशकों की मौज

नई दिल्ली: आज यानी सोमवार को बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। बर्गर किंग के शेयर्स 92 फीसदी प्रीमियम दर के साथ लिस्ट हो गए हैं। बता दें, शेयर का इश्यू प्राइस 60 रुपये था, जबकि यह 55 रुपये बढ़कर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी शेयर 112 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपए प्रति शेयर तय हुआ था। इस लिहाज से लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा करीब दोगुना हो गया है। दरअसल, बर्गर किंग के IPO का लॉट साइज 250 शेयरों का था। यानी निवेशकों को इसमें कम से कम 15000 रुपये लगाने थे।

ये भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों को खुशखबरी: अब 24 घंटे मिलेगी ये सुविधा, घर बैठे चुटकी में करें ये काम

बर्गर किंग 100 गुना सब्सक्राइब होने वाला इस साल का चौथा IPO

बता दें कि क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए तय किए शेयर्स को 86.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसी प्रकार गैर-संस्थागत निवेशकों ने 354.11 गुना और रिटेल निवेशकों ने 68.15 गुना सब्सक्राइब किया। इस साल 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला यह चौथा IPO है। वहीं इससे पहले Mazagon Dock Shipbuilders को 157.41 गुना, Happiest Minds को 156.65 गुना और Chemcon Speciality को 149.3 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

निवेशकों का मिला था जोरदार रिस्पांस

गौरतलब है कि बर्गर किंग का IPO 2 दिसंबर को खुलकर 4 दिसंबर को बंद हुआ था। इस दौरान इस इश्यू को 354 गुना बोलियां मिली थीं। बर्गर किंग का इश्यू इस साल यानी 2020 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला दूसरा इश्यू है। वहीं इश्यू खुलने के 2 घंटे के अंदर ही 100 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया था। इस रिस्पांस को देखते हुए इसकी प्रीमियम पर लिस्टिंग होने की उम्मीद थी। कंपनी ने IPO का 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर के लिए अलग रखा था। साथ ही 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था। वहीं बाकी का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया को खरीदेगा टाटा ग्रुप! आज करेगा आवेदन, जानिए कब हुई थी स्थापना

Tags:    

Similar News