Zero Dep Car Insurance: कम पैसे में यह बीमा कंपनी दे रही जीरो डेप इंश्योरेंस, यहां देखें पूरी डिटेल

Zero Dep Car Insurance in India: जैसे जैसे कार पुरानी होती जाती है, वैसे वैसे उसकी कीमत घटती जाती है। ऐसें कार इंश्योरेंस होने के बाद भी पूरा बीमा कवर नहीं होता है। इस जगह काम आता है जीरो डेप इंश्योरेंस यानी जीरो डेप्रिसिएशन कवर। इसको लेने के बाद सारा खर्च कंपनी उठाती है।;

Update:2023-07-05 18:31 IST
Zero Dep Car Insurance in India (सोशल मीडिया)

Zero Dep Car Insurance in India: यह मानव स्वभाव है कि हम जिस चीज़ से सबसे अधिक प्यार करते हैं उसकी रक्षा करना चाहते हैं। जैसे एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आपको और आपके परिवार को अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों से बचाती है। ठीक वैसे कार का बीमा कवर उसके खराब और सड़क पर चलने वाले साथी को हर समय सुरक्षा प्रदान करती है। जब भी व्यक्ति नई सरकार खरीदता है तो उसको कार इंश्योरेंस उपलब्ध करवाया जाता है। यह एक साल के लिए वैलिट होता है। इस दौरान कार में किसी की प्रकार की हानि होने पर सारा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उपलब्ध करवाती है। हालांकि जैसे कार एक साल पूरी हो जाती है तो उसके बाद भी इंश्योरेंस करवाना होता है, लेकिन कार वैल्यू कम हो जाती है और कुछ नुकसान होने पर कुछ पैसा वाहन मालिक को वहन करना होता है।

हर खर्चों से मुक्ति दिलाता जीरो डेप इंश्योरेंस

जैसे जैसे कार पुरानी होती जाती है, वैसे वैसे उसकी कीमत घटती जाती है। ऐसें कार इंश्योरेंस होने के बाद भी पूरा बीमा कवर नहीं होता है। इस जगह काम आता है जीरो डेप इंश्योरेंस यानी जीरो डेप्रिसिएशन कवर। इसको लेने किसी भी कार मालिक को चाहे उसके पास कितनी भी पुरानी कार हो। दुर्घटना होने पर या फिर चोरी होने पर सारा खर्चा जीरो डेप्रिसिएशन कवर करने वाली बीमा कंपनी उठाती है। हालांकि इसको लेने के लिए कुछ नियम कयादे हैं और यह भी जानते हैं कि कौन सी कंपनी कम पैसे में जीरो डेप इंश्योरेंस उपलब्ध करवा रही है।

क्या होता है जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस

जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस कार बीमा पॉलिसी खरीदकर कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें बीमाकर्ता सभी आवश्यक कटौतियाँ करने के बाद पूरे दावे का निपटान करता है। शून्य मूल्यह्रास आपके कार बीमा कवर के साथ एक पूरक ऐड-ऑन कवर के रूप में कार्य करता है। आप इसे अतिरिक्त कीमत पर खरीद सकते हैं। इस बीमा का क्लेम सेटलमेंट के दौरान बीमाकर्ता को कोई भी खर्चा नहीं उठाना पड़ता है। इसके अलावा मूल्यह्रास के कारण दावा राशि से कटौती के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

पुरानी कार पर नहीं मिलता डेप्रिसिएशन

मोटर मालिक जीरो डेप्रिसिएशन कवर करते वक्त इस ध्यान रखें कि कुछ ही साल पुरानी कार में मिलता है। अधिक साल कारों पर बीमा कंपनियां जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस नहीं करती हैं। यह इंश्योरेंस नई कारों पर या फिर अधिक से अधिक 3 साल पुरानी कार पर ही मिलता है। तीन साल से अधिक पुरानी कार पर आपको सामान्य बीमा पॉलिसी ही मिलती है।

जानें कहां है सबसे कम प्रीमियम

जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस प्रीमियम की बात करें तो यह हर बीमा कंपनी के हिसाब से अलग अलग होता है। एको जीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन सालाना प्रीमियम 2094 रुपये से शुरू है। बजाज आलियांज का प्रीमियम 3294 रुपये चोलामंडलम का प्रीमियम 2094 रुपये, फ़्यूचर जेनराली का प्रीमियम 2094 और टाटा एआईजी का प्रीमियम 2094 रुपये सालना से शुरू होता है। इसके अलावा कई इंश्योरेंस देने वाली कंपनियां जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस का प्रीमियम सालाना 2094 रुपये शुरू होकर 6 से 7 हजार रुपये तक जाता है।

Tags:    

Similar News