मिलेगा सभी को बड़ा फायदा! कार्पोरेट कर संशोधन बिल लोकसभा में पास   

वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था से जुड़े सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार हर सवाल और आलोचनाओं को सुनती है। उन्होंने कहा कि जब भी सदन में पीएम, वित्त मंत्री या रक्षा मंत्री से सवाल पूछा गया उन्होंने सदन में उपस्थित होकर जवाब दिया।

Update:2019-12-02 21:32 IST

नई दिल्ली: इस बार लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कंपनी कानून संशोधन बिल-2019 को पास कर दिया गया है। इससे कार्पोरेट कर में सरकार द्वारा की गई कमी का एक पड़ाव पार हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस कर में कमी से उन सभी कंपनियों को फायदा होगा, जो कंपनी कानून के तहत रजिस्टर हैं।

ये भी देखें : ये हैं दुनिया के ताकतवर नेता व राष्ट्र प्रमुख, जानिए किसकी कितनी है सैलरी?

कहा जाता था कि- फायदा केवल अमीरों को होगा

बता दें कि मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहने पर वित्त मंत्री ने जवाब देते हुए सदन में कहा कि हमारी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहा जाता है। हमने जब कॉर्पोरेट टैक्स में कमी करने का एलान किया तो कहा गया कि इसका फायदा केवल अमीरों को होगा, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि टैक्स में कमी से सभी कंपनियां फायदे में रहेंगी।

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार हर सवाल और आलोचनाओं को सुनती है

वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था से जुड़े सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार हर सवाल और आलोचनाओं को सुनती है। उन्होंने कहा कि जब भी सदन में पीएम, वित्त मंत्री या रक्षा मंत्री से सवाल पूछा गया उन्होंने सदन में उपस्थित होकर जवाब दिया।

ये भी देखें : इलाहाबाद हाईकोर्ट की आज की बड़ी ख़बरें, पढ़ें एक क्लिक में

सुप्रिया सुले ने भी किया सवाल

प्रत्यक्ष कर संग्रह से जुड़े सुप्रिया सुले के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि इसमें कमी नहीं आई, बल्कि बढ़ोतरी हुई है और लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

ये भी देखें : जांच में गलत पाया गया कानपुर देहात में मिड डे मील का वीडियो

वित्त मंत्री में राजकोषीय घाटे पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपीए की सरकार में राजकोषीय घाटा औसतन 5.5 रहा है और हमारी सरकार में यह औसतन 5.6 फीसदी रहा है। हमने राजकोषीय घाटे का जो पहला स्तर है, उसे बरकरार रखने का प्रयास किया है।

ई-सिगरेट को प्रतिबंधित करने का बिल पास

ई-सिगरेट को प्रतिबंधित करने वाले विधेयक को सोमवार को सोमवार को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। लोकसभा में इस पहले ही पारित किया जा चुका है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के राज्यसभा में पेश किये गये 'इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, विनिर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, विक्रय, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) प्रतिबंध विधेयक- 2019 को चर्चा के बाद ध्वनिमत से पास कर दिया गया।

Tags:    

Similar News