मिलेगा मुनाफा ही मुनाफा: FD पर यहां होगा सबसे ज्यादा फायदा, आई नई ब्याज दरें
साल की पहली तिमाही यानी अप्रैल, मई और जून महीने में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की रकम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। जो कि बीते साल की पहली तिमाही की तुलना में दोगुनी है।
नई दिल्ली: साल की पहली तिमाही यानी अप्रैल, मई और जून महीने में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की रकम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। जो कि बीते साल की पहली तिमाही की तुलना में दोगुनी है। एक अप्रैल से तीन जुलाई तक की अवधि में बैंक एफडी की रकम बढ़कर 6.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। जबकि पीछे साल की पहली तिमाही में यह इसकी आधी यानी तीन लाख करोड़ रुपये थी।
एफडी की रकम बढ़ना यह बताया है कि लोग रिस्क लेने से बच रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि किसी बैंक की एफडी पर आपको सबसे ज्यादा मुनाफा मिलेगा-
यह भी पढ़ें: इन महिलाओं की वजह से बने श्री राम मर्यादापुरुषोत्तम, एक ने भेजा था उनको वनवास
HDFC बैंक-
देश के बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराते हैं तो पांच साल की FD पर ब्याज दर (Interest rate) 5.35 फीसदी है। मेच्योरिटी पर छह लाख 48 हजार 848 रुपये राशि मिलने वाली है, ऐसे में ब्याज से होने वाली कुल कमाई एक लाख 48 हजार 848 रुपये है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: आ गई कोरोना की वैक्सीन, वायरस खत्म करने के साथ करती है ये काम
ICICI बैंक-
देश के बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक में पांच साल की FD कराने पर ब्याज दर 5.50 फीसदी है। वहीं ब्याज से होने वाली कुल कमाई एक लाख 53 हजार 480 रुपये है।
एक्सिस बैंक (Axis Bank)-
Axis बैंक 5 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। मेच्योरिटी राशि 6,53,480 रुपये है। ऐसे में ब्याज से होने वाली कुल कमाई एक लाख 53 हजार 480 रुपये है।
यह भी पढ़ें: मोदी का ट्रेडिशनल लुक: इस अंदाज में नजर आए प्रधानमंत्री, पहुंचे राम मंदिर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)-
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में पांच साल की एफडी पर 5.70 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)-
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में पांच साल की एफडी पर 5.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: शिवराज पर बड़ी खबर: आ गई कोरोना की तीसरी रिपोर्ट, डॉक्टर ने बताई ये बात
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)-
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एफडी कराते हैं तो आपको पांच साल की एफडी कराने पर 5.30 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।
यस बैंक (Yes Bank)-
यस बैंक (Yes Bank) में अगर आप एक साल तक की एफडी कराते हैं तो इस पर 6.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक से दो साल के लिए ब्याज दरें 6.5 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: दहल उठे लोग: समुद्र किनारे दिखी ऐसी लाख, वैज्ञानिकों की भी हालत खराब
DCB बैंक-
DCB बैंक एक साल तक की एफडी पर 6.35 फीसदी ब्याज, एक से दो साल के लिए 7.25 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।
IDFC फर्स्ट बैंक-
छह महीने से एक साल की एफडी पर 6.75 फीसदी से 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं, 1-2 साल के लिए ब्याज दरें 7.25 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन: पारिजात का पौधा लगाएंगे PM मोदी, आखिर क्या है राममंदिर से संबंध
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।