सस्ता हुआ सोना-चाँदी: कीमतों में आयी भारी गिरावट, जानिए नया दाम

Update:2020-02-28 18:25 IST

नई दिल्ली: भारत की हर महिला ज्वेलरी शौक़ीन होती है। लेकिन आज कल सोने चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते कुछ महिलाएं अपना शौक पूरा नहीं कर पाती हैं। लेकिन अब गहनों की शौक़ीन सभी महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। घरेलू स्तर पर गिरी डिमांड और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में फिर से सोना खरीदना सस्ता हो गया है।

सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 222 रुपये तक गिर गए है। वहीं, इंडस्ट्री की ओर से गिरी डिमांड का असर चांदी की कीमतों पर पड़ा है। शुक्रवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 60 रुपये लुढ़क गए है। वहीं, पिछले तीन दिनों में सोने की कीमतें गुरुवार को छोड़कर लगातार गिर रही है।

ये भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! 2000 के नोट के लेकर आई ये बड़ी ख़बर, तुरंत चेक करें

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 99.9 फीसदी की शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 43,580 रुपये से गिरकर 43,358 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है। इससे पहले गुरुवार को सोने के दाम 43,435 रुपये से बढ़कर 43,513 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई थी।

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। शुक्रवार को चांदी की कीमतें 48,190 रुपये से गिरकर 48,130 रुपये पर आ गई है। इससे पहले गुरुवार को 1 किलोग्राम चांदी के दाम 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: अब 8वीं के बच्चों को देना होगा बोर्ड एग्जाम तो मिड डे मील में मिलेगा लड्डू

Tags:    

Similar News