GOLD SILVER RATE: तेजी से गिरे सोने-चादीं के दाम, मार्केट में मची धूम

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट हुई है। ऐसे में एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में सोमवार को 460 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।;

Update:2020-12-14 17:27 IST
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट हुई है। ऐसे में एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में सोमवार को 460 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट हुई है। ऐसे में एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में सोमवार को 460 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोना 48,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। साथ ही एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमतों में यह गिरावट दर्ज हुई है। बता दें, कि इससे बीते सत्र में सोना 48,831 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें... हो जाएं तैयार: सोने-चांदी में फिर आई गिरावट, जानें आज के नए रेट

कीमतों में भी भारी गिरावट

ऐसे में सर्राफा बाजार में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की बात करें तो घरेलू हाजिर कीमत में सोमवार को 629 रुपये की अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी की कीमतें 62,469 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है।बता दें, इससे बीते सत्र में चांदी 63,098 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

फोटो-सोशल मीडिया

इस बारे में एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी कमजोर वैश्विक रुख और रुपये में मजबूती के चलते 460 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की मजबूती के साथ 73.59 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें...दिखा सोने का खंभा: सरकार के भी उड़ गए होश, अरबों-खरबों में इसकी कीमत

सोने की कीमतों पर बिकवाली दबाव

ऐसे में इंटरनेशनल मार्केट की बात करें, तो सोमवार को यानी आज सोने का वैश्विक भाव गिरावट के साथ 1830 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वहीं अब चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर करीब स्थिर ट्रेड करती देखी गई। आगे वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि वैक्सीन के वितरण के चलते सोने की कीमतों पर बिकवाली दबाव दिखाई दे रहा है। एकदम से सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें...सोना ने तोड़ी कमर: चांदी में लगातार आ रही तेजी, जानें क्यों बढ़ रही हैं कीमतें

Tags:    

Similar News