LPG सिलेंडर पर बड़ी खबर: ऐसे पता लगाएं सब्सिडी का स्टेटस, बेहद आसान है तरीका

एक ऐसा समय था जब उपभोक्ताओं को सिलेंडर पर 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन अब ये ना के बराबर रह गई है। दूसरी तरफ सिलेंडर के दाम भी काफी बढ़ गए हैं।

Update: 2021-02-20 10:12 GMT
LPG सिलेंडर पर बड़ी खबर: ऐसे पता लगाएं सब्सिडी का स्टेटस, बेहद आसान है तरीका

नई दिल्ली: एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) पर सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी (Subsidy) कई बार सही ग्राहकों तक नहीं पहुंच पाती है। वहीं कई लोग अपने सब्सिडी के बारे में पता लगाना भी नहीं जानते हैं। अगर आप भी उनमें से ही है और अपने सब्सिडी का स्टेटस पता लगाना चाहते हैं तो हम आपको बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही इसके बारे में जान सकते हैं।

ऐसे चेक करें सब्सिडी का स्टेटस

इसके लिए सबसे पहले आपको www.mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगा।

फिर आपको दाईं ओर कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखेगी।

आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो को सिलेक्ट करें।

इसके बाद एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर के बारे में जानकारी होगी।

अब दाईं ओर सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सिलेक्ट करें।

अगर आपकी आईडी पहले से बनी है तो आप साइन-इन कर लीजिए।

वहीं, अगर ID नहीं है तो आपको न्यू यूजर सिलेक्ट करना होगा।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सिलेक्ट कर लें।

जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिलेगी या नहीं।

सब्सिडी नहीं आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत बंद रहेगा: जल्द खरीद लें दूध-सब्जी सहित जरूरी चीजें, व्यापारी करेंगे चक्का जाम

(फोटो- सोशल मीडिया)

कोरोना काल में घटाई गई सब्सिडी

बता दें कि मौजूदा समय में घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बेहद कम रह गई है। कोरोना वायरस काल में ग्राहकों के बैंक अकाउंट में केवल दस से बारह रुपये ही सब्सिडी के तौर पर आ रहे हैं। हालांकि कभी ऐसा भी समय था जब उपभोक्ताओं को सिलेंडर पर 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन अब ये ना के बराबर रह गई है। दूसरी तरफ सिलेंडर के दाम भी काफी बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें: बैंक से नहीं निकाल सकते 1 हजार रुपए से ज्यादा, RBI ने लगाई पाबंदी

फरवरी में दो बार बढ़े दाम

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। इस महीने यानी फरवरी में दो बार सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। गैस कंपनियों की तरफ से प्रति सिलेंडर 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में दाम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News