LPG Gas Cylinder Price: आज फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, अब इतने रूपए में मिलेगा

LPG Gas Cylinder Price: महीने की पहली तारीख को एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में 157 कटौती की गई है। हालांकि ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कई है।;

Update:2023-09-01 08:07 IST
LPG Gas Cylinder Price (Social Media)

LPG Gas Cylinder Price: महीने की पहली तारीख को एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में 157 कटौती की गई है। हालांकि ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कई है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों को अपडेट कर दिया है। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। दिल्ली में यह 1680 के बजाय 1522.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है।

200 रूपए कम हुए थे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

बता दें कि बुधवार 30 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रूपयों की कटौती की गई थी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 200 रूपए कम होकर 903 रूपए हो गई है। गैस सिलेंडर के दामों में 200 रूपयों की कटौती होने के बाद आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।

पिछले महीने भी 100 रूपए सस्ता हुआ था कमर्शियल सिलेंडर

पिछले महीने यानी अगस्त में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,680 रुपये हो गई थी। लेकिन अब इस महीने 157 रूपए की कटौती होने के बाद यह कीमत घटकर 1522.50 रुपये हो गई है। यानी आज से 1522.50 रुपये में कमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा।

घर बैठे ऐसे चेक करें गैस सिलेंडर के दाम

अगर आप भी घर बैठे एलपीजी गैस के दाम चेक करना चाहते हैं तो आपको iocl.com/prices of petroleum products पर जाना होगा। यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही सीएनजी-पीएनजी, डीजल- पेट्रोल के लेटेस्ट अपडेट रेट दिख जाएंगे।

Tags:    

Similar News