गैस सिलेंडर सस्ता हुआ: आम आदमी के लिए बड़ी राहत, जानें नई कीमतें

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सबसिडी वाले LPG Cylinder (रसोई गैस सिलेंडर) के दाम घटा दिए हैं। नई दिल्ली में बिना सबसिडी वाले LPG Cylinder के दाम 162.5 रुपये घटकर अब 581.50 रुपये हो गया है।;

Update:2020-05-01 12:29 IST

नई दिल्ली: देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच आम आदमी के लिए मई महीने की शुरुआत में एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सबसिडी वाले LPG Cylinder (रसोई गैस सिलेंडर) के दाम घटा दिए हैं। नई दिल्ली में बिना सबसिडी वाले LPG Cylinder के दाम 162.5 रुपये घटकर अब 581.50 रुपये हो गई हैं। वहीं 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 256 रुपये की कटौती होने के बाद अब इसके लिए 1029.50 रुपये चुकाने होंगे।

यह भी पढे़ं: लॉकडाउन में जियो वोडाफोन हुए मेहरबान, अब पाएं इतने जीबी डाटा

महानगरों में क्या हैं नई कीमतें?

IOC की वेबसाइट के अनुसार, नई दिल्ली में एक मई से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर के लिए 581 रुपए देने होंगे, जिसकी अप्रैल महीने में कीमत 744 रुपये थी। इसके अलावा कोलकाता में अब 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर के लिए 589 रुपए चुकाने होंगे, जिसकी कीमत अप्रैल में 774 रुपये थी। इसी तरह मुंबई में पिछले महीने (714.50 रुपये) की तुलना में अब 579 रुपये ही देने होंगे। चेन्नई में ये दाम घटकर 569.50 हो चुका है।

यह भी पढे़ं: रेड जोन की ओर पंजाब, अचानक 148 पॉजिटिव, फैल सकता है संक्रमण

19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें

इसी तरह 19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 256 रुपये की कटौती होने के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1029.50 रह गई है, जो कि पिछले महीने 1285.50 था। इसके अलावा अन्य महानगरों में कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमतें क्रमश: 1086.50 रुपये, 978 रुपये और 1144.50 रुपये है।

कच्चे तेल में गिरावट होने से कीमतों में कटौती

रसोई गैस के दामों में गिरावट होने की सबसे बड़ी वजह कच्चे तेलों की कीमतों में हुई गिरावट को माना जा रहा है। बता दें कि यह लगातार तीसरा मौका है, जब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं। रसोई गैस की कीमते कम होने से देश में लगभग 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा पहुंचेगा।

यह भी पढे़ं: वैज्ञानिकों का दावा: नैनोमेडिसिन से होगा कोरोना का इलाज, चूहों पर परीक्षण सफल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News