सरकार का बड़ा कदम: अब वाहनों में नहीं होंगे ये एक्सट्रा पार्ट, जानिए नए नियम
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन (सातवां संशोधन) नियम, 2020 अधिसूचित कर नई दिशा-निर्देश दिया है। इसके तहत वाहनों में सुरक्षा उपकरणों को अनिवार्य किया गया है। यह नियम अप्रैल 2021 से लागू होगा। नए नियमों के अनुसार, निर्माता को यह सुनिश्चित करना होगा कि वाहनों में टायरों में हवा के दबाव के निगरानी के लिए मैं दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं
नई दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन (सातवां संशोधन) नियम, 2020 अधिसूचित कर नई दिशा-निर्देश दिया है। इसके तहत वाहनों में सुरक्षा उपकरणों को अनिवार्य किया गया है। यह नियम अप्रैल 2021 से लागू होगा। नए नियमों के अनुसार, निर्माता को यह सुनिश्चित करना होगा कि वाहनों में टायरों में हवा के दबाव के निगरानी के लिए मैं दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्रालय ने वाहनों में टायरों में हवा के दबाव की निगरानी प्रणाली से संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं। एक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने जीएसआर 457 (ई) द्वारा सीएमवीआर 1989 में संशोधन किए हैं।
यह पढ़ें...चीन ने अपने फायदे के लिए बचा ली नेपाल के पीएम ओली की कुर्सी, यहां जानें कैसे?
गाइडलाइन जारी
केंद्र ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कई नियमों को या तो संशोधित किया है या फिर बदला है। इसी कड़ी में सरकार ने एक और गाइडलाइन जारी दी है। ये गाइडलाइन वाहनों में टायर के हवा से जुड़ी है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स नियमों में संशोधन किया गया है।
इस सिस्टम में सेंसर के जरिए जानकारी
इसके तहत अधिकतम 3.5 टन वजन तक के वाहनों के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का सुझाव दिया गया है। इस सिस्टम में सेंसर के जरिए ड्राइवर को ये जानकारी मिल जाती है कि गाड़ी के टायर में हवा की स्थिति क्या है। हवा कम होने की स्थिति में गाड़ी के डैशबोर्ड पर ड्राइवर को अलर्ट मिल जाएग। इसके माध्यम से सड़क सुरक्षा में बढ़ोतरी करता है। इसके साथ ही मंत्रालय ने टायर मरम्मत किट की भी अनुशंसा की है।
टायर ट्रेड में पंक्चर हुए स्थान पर एयर सील
टायर पंक्चर (ट्यूबलेस टायर) की दुर्घटना के दौरान, रिपेयर किट के उपयोग से सीलेंट को टायर ट्रेड में पंक्चर हुए स्थान पर एयर सील के साथ डाला जाता है। अगर टायर रिपेयर किट और टीपीएमएस उपलब्ध कराया गया है तो ऐसे वाहनों में अब अतिरिक्त टायरों की जरूरत खत्म हो गई है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप, यह अधिक जगह उपलब्ध कराएगा जिससे ईवी के लिए बैट्री आदि को समायोजित किया जा सकता है।
यह पढ़ें...राम मंदिर पर पोस्टकार्ड वार, BJP ने पवार को घेरा तो NCP ने किया बड़ा एलान
हालांकि, फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या कार कंपनियां पंक्चर रिपेयर किट के साथ कंप्रेसर भी प्रदान करेंगी जिसका इस्तेमाल टायर में हवा भरने के लिए किया जा सकेगा।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।