Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जानिए अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price: पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में तेल कंपनियों द्वारा बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं किया गया। बता दें पेट्रोल डीजल की कीमतें 6 अप्रैल से ही अपरिवर्तित हैं।

Report :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-20 07:22 IST

Petrol Diesel Price (Image Credit : Social Media)

Petrol Diesel Rate Update : दुनिया भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बीते कुछ वक्त में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत इस वक्त रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है। पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 111 डॉलर प्रति बैरल के पार तक पहुंच चुकी है। हालांकि भारत में तेल कंपनियों द्वारा बुधवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल (Petrol Price) का भाव 105.25 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल (Diesel Price) का भाव 96.83 रुपए प्रति लीटर है। कानपुर में आज पेट्रोल का भाव 104.94 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 97.00 रुपये प्रति लीटर है। आज आगरा में पेट्रोल का भाव 104.98 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 96.94 रुपए प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में कीमतें

आज गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 105.49 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 97.06 रुपये प्रति लीटर है। आज वाराणसी में पेट्रोल का भाव 106.07 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 97.63 रुपये प्रति लीटर है।वआज प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 106.06 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 97.34 रुपये प्रति लीटर है। गाज़ियाबाद में आज पेट्रोल का भाव 105.26 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 96.82 रुपये प्रति लीटर है।

महानगरों में क्या है रेट

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 104.77 रुपए प्रति लीटर है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर है।

बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 94.79 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 100.94 रुपए प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 104.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 90.83 रुपए प्रति लीटर है।

6 अप्रैल से स्थिर हैं कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी होने के कारण देश में भी बीते हफ्ते पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया। पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे का यह सिलसिला 22 मार्च से विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद शुरू हुआ था जो लगातार करीब 15 दिनों तक चला। इस दौरान देश में पहली बार कई शहरों में डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई। इस महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतिम बदलाव 6 अप्रैल को किया गया था।

पेट्रोल डीजल का रेट जाने ऐसे

घर बैठे ही कीमतों के बारे में हर अपडेट जानने के लिए आपको अपने मोबाइल से इंडियन ऑयल के कस्टमर RCP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल के ग्राहक को आरएसपी लिखकर 9223112222 पर एसएमएस सेंड कर पेट्रोल डीजल की कीमतों से जुड़ा अपडेट पता कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News