PM Kisan Yojana: हर किसान को नहीं मिलेगा 2000 रूपये, सरकार ने किये कुछ बड़े बदलाव
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए स्पेशनल ऐप पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) लॉन्च किया है। यह ऐप फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से जुड़ा हुआ है।;
PM Kisan Yojana: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है। केंद्र सरकार कुछ ही दिनों में किसानों को खाते में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त के माध्यम से सीधे खातों में 2000 रुपये डालने वाली है, लेकिन इस बार की यह किश्त हर किसानों को नहीं मिलने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के फर्जीवाडे को रोकने के लिए इसमें कुछ बदलाव किये हैं। यह बदलाव हर उन किसानों के लिए जरूर है तो किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं।
यह हुआ बदलाव
केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए स्पेशनल ऐप पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) लॉन्च किया है। यह ऐप फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से जुड़ा हुआ है और अब किसानों को केवाई कराने के लिए इस ऐप के माध्मय से अपने चेहरे को वेरिफाई करना होगा। वेरिफाई होने के बाद भी ही किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले सकते हैं। वहीं, जिन किसानों अभी तक अपनी केवाईसी व भू सत्यापन नही करवाया है तो जल्दी करवा लें, क्योंकि सरकार 14वीं किश्त इसी महीने में जारी कर सकती है। इससे पहले सरकार 27 फरवरी को पीएम किसान की 13वीं किश्त जारी की थी।
क्या है पीएम किसान
दरअसल, केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6000 रुपये की प्रदान करती है। यह मदद दो-दो हजार रुपये की 3 किश्तों में सीधे लाभार्थी किसानों के खातों में डाली जाती है और हर चार महीने में एक किस्त डाली जाती है।
Also Read
इन किसानों को नहीं मिलते 2000 रुपये
सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता व मानदंड निर्धारित किये हैं। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल सकता है, जिसकी खुद की खेती होगी। वहीं, किसी किसान के परिवार का सदस्य संवैधानिक पद पर है तो वह भी इस योजना का लाभार्थी नहीं है। इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील जैसे कई बड़े प्रोफेशनल्स वाले लोग इस योजना का लाभा नहीं ले सकते हैं,जबकि जो रिटायर्ट कर्मचारी महीने में 10 हजार रुपये पाता है, वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
अब तक किसानों के दे चुकी इतने रुपये
केंद्र सरकार ने भूमिधारक किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। पीआईबी के मुताबिक, अब तक केंद्र सरकार योजना के जरिये किसानों के खाते में सीधे 2.42 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है।
जानें कैसे करें ऑनलाइन केवाईसी अपडेट
सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होम पेज पर eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें
इस सेक्शन में आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा
फिर आपको आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
इसके बाद, आप 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करेंगे और निर्दिष्ट क्षेत्र में ओटीपी दर्ज करेंगे