PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों को 3000 रुपये मिलेगा हर महीने, हर कोई है हकदार, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवदेन
PM Kisan Mandhan Yojana: किसान की आयु के हिसाब से यह आंशदान निर्भर होता है। पीएम किसान मानधन में किसान 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक महीना का अंशदान कर सकता है। इस लिहाज से किसान कम से कम सालाना 660 रुपये अधिक से अधिक सालाना 2400 रुपये योगदान कर सकता है।;
PM Kisan Mandhan Yojana: सरकार नागरिकों व किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। इसके पीछे सरकार का मकसद यह है कि देश में छोटे/सीमांत किसानों की आय में वृद्धि हो और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। ऐसी ही एक केंद्र सरकार की सबसे पॉपुलर स्कीम है और वह पीएम मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme) है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को बुढ़ापे के स्थिति में आने पर पेंशन मुहैया करवाती है। वहीं, अगर किसी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा हर माह में दिया जायेगा। वैसे यह योजना का लाभ कोई भी किसान ले सकता है।
इसके अलावा अगर कोई पीएम किसान सम्मान निधि का लाभार्थी है तो वह पीएम मानधन योजना का लाभ ले सकता है, बस उसको यहां पर एक फॉर्म भरना होता है। तो आईये जानते हैं कि कैसे किसान पीएम मानधन योजना का लाभ दे सकते हैं।
क्या है पीएम किसान मानधन योजना
केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान मानधन योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार किसान को 60 साल की आयु पूरी होने पर पेंशन मुहैया करवाती है। अब तक इस योजना से 21,14,726 किसान लोग जुड़ चुके हैं, जो किसानों को 3000 रुपये की गारंटी पेंशन के रूप में प्रदान करती है। योजना के लिए पंजीकरण कराने के लिए किसान की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनके पास संबंधित राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार दो हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि होनी चाहिए।
Also Read
कम से कम 55 रुपये महीना का देना होगा प्रीमियम
किसान की आयु के हिसाब से यह आंशदान निर्भर होता है। पीएम किसान मानधन में किसान 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक महीना का अंशदान कर सकता है। इस लिहाज से किसान कम से कम सालाना 660 रुपये अधिक से अधिक सालाना 2400 रुपये योगदान कर सकता है। अगर आपके खाते में पीएम सम्मान निधि का पैसा 6000 हजार रुपये आता है तो किसान चाहे सीधे अपने खाते से एक फॉर्म भर कर कट करवा सकता है।
पीएम किसान सम्मान निधि में सालाना किसान को 6000 रुपये मुहैया करवाती है। इसमें अगर पीएम किसान मानधन अधिकतम योगदान 2400 रुपये कट लिया जाते तो खाते में 3600 रुपये बचेगा। उसके बाद 60 साल की आयु पूरी होने पर लाभार्थी किसान को 3 हजार रुपये महीने पेंशन की रूप में मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही, 2 हजार रुपए की 3 किस्त भी मिलती रहेगी।
जानें कैसे भरें फॉर्म
इस योजना के लिए किसान पंजीकरण ऑनलाइन या विभिन्न राज्यों में सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से करवा सकते हैं। स्व-नामांकन के लिए https://maandhan.in/auth/login लिंक पर क्लिक करें।