तेजी से गिरे सोने-चांदी के दाम: बाजारों में उमड़ी भीड़, महीनों बाद आया ये मौका

दिल्ली की सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतों में 217 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जबकि चांदी की कीमतों में 1217 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बात करें अगर सोने की बीते 10 महीने में लगभग 11500 रुपए तक सस्ता हो चुका है।

Update: 2021-03-04 13:26 GMT
जाने क्या है आज सोने का भाव, चांदी में आई तेज़ी

नई दिल्ली: बृहस्पतिवार को पीली और सफेद धातु यानी सोना-चांदी के दामों में तेजी से गिरावट देखने की मिल रही है। ऐसे में दिल्ली की सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतों में 217 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जबकि चांदी की कीमतों में 1217 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बात करें अगर सोने की बीते 10 महीने में लगभग 11500 रुपए तक सस्ता हो चुका है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें... चुनाव बाद देख लेने की धमकी देने वाले टीएमसी विधायक ‘हमीदुल’ की मुश्किलें बढ़ीं

दिल्ली सर्राफा बाजार में ये हैं दाम

ताजा कीमतों की बात करते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम 44,589 रुपए से घटकर 44,372 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। जबकि एक दिन पहले बुधवार को सोने के दामों में 208 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी।

दूसरी तरफ चांदी की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 67,815 रुपए से नीचे आकर 66,598 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एक दिन पहले बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी पहले से 602 रुपए बढ़ा था।

फोटो-सोशल मीडिया

जानकारी देते हुए बता दें इन दिनों शेयर बाजार जहां एक तरफ रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा है। सोने के दामों में गिरावट देखी गई है। ऐसे में यदि बात सोने की करें तो बीते साल उसने 28 प्रतिशत का वापस दिया है। वहीं ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश का प्लान बना रहे हैं तो गोल्ड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें...चने वाले बाबा: संवेदनशील दिखी सरकार, न्यूजट्रैक की खबर का हुआ असर

दामों में कोई भारी बदलाव नहीं

ऐसे में इंटरनेशनल एंड कमोडिटी एट कैपिटल एडवाइजर क्षितिज पुरोहित ने कहा कि सोना अभी साइडवे ट्रेंड कर रहा है। मतलब कि इसके दामों में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। एमसीएक्स सोना(GOLD) 45600-45800 के स्तर तक रह सकता है।

वहीं इस बारे में केडिया एडवायजरी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि सोने को 44,500-45000 रुपए के बीच सपोर्ट है। यानी इसके दाम 45 हजार रुपए से बहुत नीचे आने की संभावना नहीं है। साथ ही शॉर्ट टर्म में सोना या तो इसी रेंज में रहेगा या ऊपर चढ़ेगा। लेकिन इन दिनों धातुओं के दाम तेजी से गिर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...Ind vs Eng: अक्षर ने फिर दिखाया जलवा, इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर ढेर

Tags:    

Similar News