SBI ग्राहक सावधान! जल्द निपटा लें ये काम, नहीं तो बंद हो सकता है अकाउंट, बैंक ने किया अलर्ट
SBI Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिस जारी करते हुए अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।
SBI Alert: अगर आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India- SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि बैंक की तरफ से अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया गया है। SBI की ओर से एक नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि ग्राहक अपने परमानेंट अकाउंट नंबर को आधार से लिंक करा लें। इसके लिए उनके पास 30 सितंबर 2021 तक का समय है।
यही नहीं बैंक ने यह भी कहा है कि अगर ग्राहक दिए गए समय तक ऐसा नहीं करते हैं तो फिर उन्हें बैंक सेवाएं हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। या फिर उनका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है। दूसरी ओर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने भी लोगों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है, नहीं तो इसके बाद पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। ऐसा होने पर आयकर कानून के तहत पैन कार्ड होल्डर को 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।
ऐसे में जरूरी है कि आप अपने अकाउंट नंबर और पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लीजिए, नहीं तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप नहीं जानते कि पैन को आधार से कैसे लिंक करते हैं तो चलिए आपको बताते हैं इसका आसान तरीका।
पैन को आधार से लिंक करने का तरीका
इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाए, यहां पर आधार कार्ड पर दर्ज नाम, पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद आधार कार्ड में बर्थ ईयर मेंशन होने पर स्क्वायर टिक करें और फिर कैप्चा कोड एंटर करें। अब Link Aadhaar पर क्लिक करें। बस ऐसा करते ही आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।
SMS के जरिए भी जोड़ सकते हैं पैन को आधार से
इसके अलावा एक और आसान तरीका है, जिसके जरिए आप आधार और पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं। आप एसएमएस के जरिये पैन को आधार से जोड़ सकते हैं। इसके लिए UIDPAN टाइप करके 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखें और फिर अपना पैन नंबर लिखें। इसे आप 567678 या 56161 पर सेंड कर दें। ऐसा करने से पैन आधार से लिंक हो जाएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।