T20 Cryptocurrency: टी20 वर्ल्ड कप पर छा गई क्रिप्टो करेंसी

T20 Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी की एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग जबर्दस्त हो रही है। टी20 के प्रसारण से स्टार स्पोर्ट्स ने 1200 करोड़ का विज्ञापन रेवेन्यू कमाया है जो पिछले वर्ल्ड कप से तीन गुना ज्यादा है।

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-11-02 11:32 IST

T20 Cryptocurrency: यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में एक बहुत ही खास चीज नजर आ रही है। वो है क्रिप्टोकरेंसी की जबर्दस्त एडवरटाइजिंग (cryptocurrency advertising) और मार्केटिंग । इन विज्ञापनों में बॉलीवुड एक्टर ब्रांड अम्बेसडर के रूप में नजर आते हैं। क्रिकेट और बॉलीवुड के मिक्सचर से क्रिप्टो करेंसियां युवा वर्ग पर छा रही हैं।

टी20 के प्रसारण से स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने 1200 करोड़ का विज्ञापन रेवेन्यू कमाया है जो पिछले वर्ल्ड कप से तीन गुना ज्यादा है। इस बार 16 प्रायोजकों (16 sponsors) से करार हुए हैं जिनमें बाइज़्यू, ड्रीम 11, कोकाकोला, विमल, फ़ोन पे, हैवेल्स, नेटमेड्स, जिओ मार्ट, स्कोडा, मोंडलेज़, रिलायंस ट्रेंड्स, पेरमोड, क्रेड और सैमसंग के अलावा अपस्टोक्स, कॉइनडीसीएक्स भी हैं। कॉइनडीसीएक्स क्रिप्टो का एक्सचेंज है। उसकी स्पॉन्सरशिप बताती है कि क्रिप्टो का भारत में क्या दबदबा है।

भारत - पाकिस्तान मैच के दौरान तो टीवी और डिजिटल प्लेटफार्मों पर क्रिप्टो प्रचार चरम पर था। दर्शकों पर लगातार कॉइनस्विच, बिटबीएनएस, कॉइनडीसीएक्स आदि क्रिप्टो एक्सचेंजों के विज्ञापन बरसते रहे। इन विज्ञापनों में बॉलीवुड के स्टार्स लोगों का ध्यान खींच रहे थे। कॉइनडीसीएक्स के प्रचार में एक्टर आयुष्मान खुराना लगे थे तो कॉइनस्विच कुबेर में रणवीर सिंह।

कॉइनडीसीएक्स वैसे आईपीएल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और भारत श्रीलंका टी20 सीरीज़ में स्पॉन्सर रह चुका है। कॉइनडीसीएक्स, वज़ीर एक्स, कॉइनस्विच , जेबपे जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज के टारगेट में 25 से 40 आयुवर्ग के युवा हैं जो टियर 1 और टियर 2 शहरों में राह रहे हैं।

बिट क्वाइन (फोटो- सोशल मीडिया)

सम्भल कर करें निवेश

भारत में अब तक क्रिप्टो (crypto in india) पर कोई रेगुलेशन नहीं है। क्रिप्टो नोट या सिक्कों के रुप में प्रिंट नहीं होता, इसके लिए कोई बैंक या एटीएम भी नहीं है। क्रिप्टो करेंसी एक तरह का डिजिटल एसेट है। यह कई देशों में शॉपिंग औऱ सर्विसेज में इस्तेमाल होता है। क्रिप्टो करेंसी का मार्केट (cryptocurrency market) काफी ऊपर नीचे होता है सोभारी उतार-चढ़ाव में इसमें पैसा डूबने का खतरा रहता है। इसलिए इसमें बड़ृी रकम निवेश (cryptocurrency investment) करने से बचना चाहिए। निवेशकों को यह भी सलाह है कि जिस टोकन में पैसा लगाएं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें। भारत में क्रिप्टो में निवेश करते समय इससे जुड़े टैक्स के नियम (cryptocurrency investment guide) की भी जानकारी भी रखें।

Tags:    

Similar News