Reliance को झटका: 20 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान, हुआ बड़ा घाटा

टॉप 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान घरेलू कंपनियों में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। ये गिरावट 78,275.12 करोड़ रुपये की आई है।

Update: 2020-08-16 13:40 GMT

नई दिल्ली। टॉप 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान घरेलू कंपनियों में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। ये गिरावट 78,275.12 करोड़ रुपये की आई है। जिसमें से सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एम-कैप में आई है। बीते हफ्ते में सेंसेक्स 163.23 पॉइंट या 0.42 फीसद गिरा था।

ये भी पढ़ें... तानाशाह पर आई आफत: नहीं बची रहने के लिए छत, भूखे तड़प रहे यहां के लोग

ये हैं कंपनियां

इसके साथ ही जिन कंपनियों के एम-कैप में बीते हफ्ते गिरावट आई, उनमें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भी शामिल रही हैं।

लेकिन इंफोसिस(Infosys), एचडीएफसी(HDFC), आईटीसी(ITC) और आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank) के एम-कैप में बीते हफ्ते बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

शीर्ष 10 घरेलू कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमकैप में बीते हफ्ते सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। जीं हां कंपनियों में ये 20,666.46 करोड़ रुपये गिरकर 13,40,213.50 करोड़ रुपये पर आ गई है।

ये भी पढ़ें...Gold में बंपर गिरावट: तेजी से नीचे आया दाम, सीधे 4000 का फायदा

इनमे हुई बढ़ोत्तरी

दूसरी तरफ एचडीएफसी के एमकैप में 12,609.98 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे यह 3,21,014.11 करोड़ रुपये पर आ गया है। आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में 2,338.16 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, इससे यह 2,34,090.06 करोड़ रुपये पर आ गया है।

ऐसे में अगर इंफोसिस के एम-कैप की बात करें, तो इसमें 1,171.31 करोड़ रुपये का उछाल आया है और यह 4,06,123.91 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, आईटीसी का एम-कैप 604.97 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 2,41,787.95 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें...खूबसूरत वैज्ञानिक की कुर्बानी: वैक्सीन के लिए उठाया बड़ा कदम, दुनिया कर रही सलाम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News