Union Budget 2022 : मोदी सरकार का डिजिटलाइजेशन पर जोर, यूनिवर्सिटी,करेंसी, ई-पासपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, किसानी तक सब डिजिटल
टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की
निर्मला सीतारमण ने कहा, 'कोरोना संकट के बीच हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। मुझे विश्वास है कि 'सबका प्रयास' के साथ हम मजबूत विकास आगे भी जारी रखेंगे।'
वित्त मंत्री ने कहा- आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान
'समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता'
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री बोलीं, 'समावेशी विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। गरीबों के जीवन में बदलाव लाना सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है। सरकार के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत की सोच और लक्ष्य को बढ़ावा मिला है।
हमारी अर्थव्यवस्था वैश्विक मोर्चे पर चुनौतियों से जूझ रही
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, कि 'भारतीय अर्थव्यवस्था ग्लोबल मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है। इसके बावजूद देश में कोरोना काल से निपटने के सटीक उपाय किए गए।'
अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, 'इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी। अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई है।
वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है। यह उनका चौथा बजट है। इस बार भी बजट पेपरलेस रूप में पेश किया जा रहा है।
2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी- वित्त मंत्री
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज पेश होने वाली केंद्रीय बजट को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। अब से थोड़ी देर बाद यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी बजट पूर्व कैबिनेट बैठक में शामिल हुए।