UP Gold Silver Price Today: क्या इस हफ्ते सोना और होगा महंगा? आज ये हैं सोना चांदी के भाव

UP Gold Silver Price Today: बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि वेडिंग सीजन में बाजार में सोना चांदी की मांग को देखते हुए इसमें वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है। इस हफ्ते सोने के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है। जानिए कितना महंगा होगा सोना।

Update:2023-05-01 17:51 IST
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

UP Gold Silver Price Today 1 May 2023: देश में शादियों की सीजन की शुरुआत कुछ दिनों में होने वाली है। ऐसे में लोगों के बीच इस सीजन में सोने-चांदी की मांग अधिक बढ़ जाती है। अगर आप शादी के लिए सर्राफा बाजार से सोना चांदी की खरीदारी करने के लिए जा रहे हैं तो इसके भाव पहले पता कर लें, ताकि आपको कीमती आभूषण खरीदते वक्त कोई पैसों को लेकर दिक्कत न आए। मई की पहली तारीख को यूपी सर्राफा बाजार में सोना चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी हो गए हैं। प्रदेश में सोमवार को सोना चांदी के भाव लोगों को राहत मिली है। सोना 100 से अधिक सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 200 रुपए टूटी है।

वहीं, बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि वेडिंग सीजन में बाजार में सोना चांदी की मांग को देखते हुए इसमें वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है। इस हफ्ते भारत सहित यूपी सर्राफा बाजार में सोने के भाव में उछला देखने को मिला सकता है।

लखनऊ में आज सोने का भाव

सर्राफा बाजार के मुताबिक, सोमवार लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 170 रुपए सस्ता हुआ है। इसके बाद यह 60,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 150 रुपए कम होने के बाद 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

लखनऊ में चांदी के भाव

राजधानी लखनऊ में चांदी के भी दाम घटे हैं। शहर में सोमवार को 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 200 रुपये प्रतिकिलो कम हुआ है। इसके बाद चांदी 76 हजार रुपए किलो हो गई है।

हफ्ते इतना रह सकता है सोना और चांदी का भाव

कमोडिटी बाजार विशेषज्ञ ने कहा कि इस हफ्ते बाजार में सोने की कीमतों में तेज एक्शन होने का अनुमान है। IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि, इस हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने का सपोर्ट लेवल 59500 से लेकर 59000 रुपए के बीच का होगा, जबकि रेजिस्टेंस लेवल 60500 और 61000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा। वहीं बता चांदी के भाव की करें तो इस हफ्ते चांदी के लिए सपोर्ट लेवल 73000 और 70500 रुपए के बीच होगा। इसका रेजिस्टेंस लेवल 77000 रुपये से लेकर 78,500 रुपए प्रति किलो होगा।

यूपी के अन्य जिलों में सोने के भाव

कानपुर

55,850 (22 कैरट)

60,190 (24 कैरट)

76,000 (चांदी)

आगरा

55,850 (22 कैरट)

60,190 (24 कैरट)

76,000 (चांदी)

नोएडा

55,850 (22 कैरट)

60,190 (24 कैरट)

76,000 (चांदी)

गाजियाबाद

55,850 (22 कैरट)

60,190 (24 कैरट)

76,000 (चांदी)

वाराणसी

55,850 (22 कैरट)

60,190 (24 कैरट)

76,000 (चांदी)

मथुरा

55,850 (22 कैरट)

60,190 (24 कैरट)

76,000 (चांदी)

सोना लेते वक्त इन बातों का रखें विशेष ख्याल

उत्तर प्रदेस सर्राफा बाजार में जारी हुए सोना चांदी के दाम सांकेतिक होती हैं। इसमें GST व अन्य किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगा होता है। कीमती आभूषण के सही रेट की जानकारी के लिए सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। इसके अलावा सोने लेते वक्त हॉलमार्क जरुर ध्यान दें। दरअसल, हॉलमार्क सोने की शुद्धता और असलियत की पहचान करता है। वहीं, ग्राहक चाहें तो सोने की शुद्धता के लिए बीआईएस केयर एप की भी मदद ले सकते हैं।

मिस्ड कॉल से जानें सोने के भाव

इसके अलावा ग्राहक सोना के भाव की जानकारी फोन से भी पता सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने का भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके देते ही कुछ ही देर में SMS के जरिये भाव पता चल जाएंगे। वहीं, चाहें तो कीमती आभूषण के दाम के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर पता कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News