छ्त्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल और नक्सलियों में मुठभेड़, मारे गए कई नक्सली

छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं।

Published By :  Dharmendra kumar
Update:2021-04-11 17:02 IST

जंगलों के सर्च आॅपरेशन के दौरान सुरक्षाबल के जवान (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल और नक्सलियों (Big encounter between security force and Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई है। रविवार दोपहर को हुई इस बड़ी मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं, तो वहीं एक नक्सली का शव बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों में हुई है। दंतेवाड़ा गादम और जंगमपाल के जंगलों में अब मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने एक नक्सली के शव को बरामद किया है। मारे गए नक्सली वेट्टी हूंगा पर एक लाख रुपए का इनाम रखा खा।
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 2 किलो का IEED विस्फोटक, एक 8 mm की पिस्टल, एक भरमार बंदूक समेत तमाम नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद किया है।

मुठभेड़ में 22 जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि बीते हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे, तो वहीं 32 घायल हुए थे। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया गया था, तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।


Tags:    

Similar News