Bastar News: वोटिंग के बीच बीजापुर में ब्लास्ट, पोलिंग बूथ सुरक्षा में तैनात जवान घायल

Bastar News: बस्तर के बीजापुर में एक ब्लास्ट हुआ है, जिसमें मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। सीएम साई ने इस घटना को लेकर दुख जताया है।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-19 12:51 IST

Bastar News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर आज पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसी बीच बस्तर के बीजापुर में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है। जानकारी के अनुसार, UBGL (under barrel grenade launcher) सेल फटने से यह घटना हुई है और इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान जख्मी हो गया। घायल जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा को लेकर आउटर कोर्डेन एरीया में तैनात था। घायल जवान को इलाज के लिए तत्काल रिलीफ सेंटर रेफर किया गया। पूरी घटना उसूर थानाक्षेत्र के गलगम इलाके की है।


सीएम ने जताया दुख

ब्लास्ट की इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दुख जाताया है। सीएम साई ने लिखा, “बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा सीट पर हो रहा मतदान

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के तहत आज बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। बस्तर लोकसभा सीट 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है।

दंतेवाड़ा जिले में 273 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं

बता दें, पहले चरण के अंतर्गत बस्तर लोकसभा के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1957 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सबसे अधिक मतदान केंद्रों वाले जिले की बात करें तो वह दंतेवाड़ा हैं। इस जिले में कुल 273 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं। वहीं सबसे कम पोलिंग बूथ बस्तर विधानसभा में है।

Tags:    

Similar News