छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री शाह, बोले- राहुल-प्रियंका ने अंधेरे में लगवाई थी कोविड वैक्सीन
Amit Shah in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने राहुल गांधी सहित पूरे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Amit Shah in Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। दलों के स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर जब कटघोरा के हाईस्कूल मैदान में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए जनता से वोटिंग की अपील की। जनसभा में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे: गृहमंत्री शाह
कोरबा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश कक्का की सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देती रही, लेकिन हमारे विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद चार महीने में ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। 350 नक्सली गिरफ्तार हुए और कइयों ने सरेंडर कर दिया। जनता से वोटिंग के लिए अपील करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आप नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बना दीजिए, दो साल के भीतर ही नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे।'
पीएम मोदी के पास 25 साल का एजेंडा है: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है। कांग्रेस 70 साल से अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी। छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 में से 9 सीटें नरेंद्र मोदी के झोली में रख दी। और उन्होंने पांच साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया।' अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा है। उन्होंने लोगों को टीका देकर कोविड को खत्म कर दिया है। उस समय 'राहुल बाबा' कहते थे कि यह 'मोदी वैक्सीन' है और जनता से इसे न लेने के लिए भी कहते थे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। एक दिन वह भी अपनी बहन के साथ गए और अंधेरा होने पर टीका लगवाया।' गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ अधिकतर पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी भाई-बहनों का क्षेत्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार वो गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की होगी।'
बीजेपी सरकार में आरक्षण की गारंटी है: गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस उनका फेक वीडियो बनाकर प्रचार प्रसार कर रही है, लेकिन जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। आने वाले दिनों में फिर से कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'जब तक बीजेपी का एक भी सांसद भारत की संसद में है, ST, SC और OBC के आरक्षण को न हम हटाएंगे और न कांग्रेस को हटाने देंगे। ये मोदी की गारंटी है।'