‘पीएम मोदी के बयान से लगी मिर्ची’, कांकेर के चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah in Kanker: गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-04-22 09:51 GMT

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जान फूंक दी है। पार्टियों के स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों में जाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में आज गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अपनी जनसभा में नक्सलवाद का भी जिक्र किया। बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीटों के लिए मतदान होना है।

नक्सली सरेंडर कर दो वरना...

अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया। नक्सलवाद की वजह से आदिवासियों के घर तक बिजली नहीं पहुंच रही। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि बचे हुए नक्सली सरेंडर कर दो वरना लड़ाई का परिणाम आप जानते हो।"

70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से सवाल करते हुए कहा, “कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए उनलोगों ने क्या किया? प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है। उन्होंने आगे कहा कि अब आगे सरकार की गारंटी है कि 70 साल से अधिक उम्र के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।”

कांग्रेस के घोषणापत्र पर अमित शाह ने उठाए सवाल



साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ''कांग्रेस पार्टी को सिर्फ इसलिए मिर्ची लग रही है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन उनके घोषणापत्र में लिखे सभी की संपत्ति का सर्वेक्षण करने वाले वादे को लेकर कहा था कि सर्वेक्षण क्यों करना है? और आज पूरी कांग्रेस इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, आदिवासियों और दलितों का नहीं। "

राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके अलावा अमित शाह ने जनसभा में राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा राम मंदिर को लेकर लटकाती-भटकाती रही है। 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर हम सबने अयोध्या में अनुपम दृश्य देखा। 500 सालों से टेंट में बैठे रामलला ने इस बार अपना जन्मदिन भव्य राम मंदिर में मनाया, जहां उनका सूर्यतिलक किया गया।"

Tags:    

Similar News