IED blast: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांकेर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो मतदान कर्मी और बीएसएफ जवान घायल

IED blast: नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट उस समय किया जब जवान सर्चिंग पर निकले थे, विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

Update:2023-11-06 18:53 IST

Kanker News (Pic: Newstrack)

IED blast: छत्तीसगढ़ में मतदान के एक दिन पहले कांकेर में पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना के क्षेत्र के रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। ब्लास्ट में कई जवानों के घायल होने की खबर है। नक्सलियों ने उस समय आईईडी ब्लास्ट किया जब जवान सर्चिंग पर निकले थे। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

वहीं पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर में सोमवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और मतदान टीम के दो सदस्य घायल हो गए हैं। बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के चार मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। 

Tags:    

Similar News