Jharkhand : तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीन की मौत, एक गंभीर

झारखंड के कोडरमा में घरेलू विवाद और प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. महिला और उसके दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, एक बच्चे को बचा लिया गया है.

Newstrack :  Network
Published By :  Sushil Shukla
Update: 2021-07-08 01:18 GMT

झारखंड में तीन बच्चों संग महिला कुएं में कूदी (फोटो सोशल मीडिया)

Jharkhand News : झारखंड के कोडरमा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैI जहां घरेलू विवाद और प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने पने तीन बच्चों के साथ कुएं (well) में कूदकर आत्महत्या (suicide) कर लीI इस दौरान महिला और उसके दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया हैI उसका अस्पताल में इलाज चल रहा हैI

झारखंड में कुएं के पास एकत्र गांव के लोग (फोटो सोशल मीडिया)

ये वारदात कोडरमा (koderma) के खांदी पंचायत के चंदवारा थाना इलाके की हैI जहां एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गईI जानकारी के मुताबिक संगीता देवी  बुधवार रात 12 बजे से ही अपने तीन बच्चों के साथ घर से बाहर निकल गई थीI वो बच्चों के साथ घर से कुछ दूर एक कुएं के पास पहुंची और बच्चों लेकर कुएं में छलांग लगा दीI हालांकि इस दौरान उसका एक बच्चा कुएं में पत्थर पर अटक गयाI उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचेI लोगों ने देखा कि महिला समेत उसकी 6 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटे का शव कुएं में उतरा रहे थे, जबकि रोने वाला बच्चा घायल थाI फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी गईI पुलिस ने घायल बच्चे को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया हैI वहीं महिला और दो बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के भेजे गए हैंI

घरेलू विवाद और दहेज उत्पीड़न बनी वजह  

घटना के पीछे घरेलू विवाद और दहेज उत्पीड़न (dowry harassment) की बात सामने आ रही हैI दो दिन पहले ही मृतक महिला अपने मायके से वापस ससुराल लौटी थीI महिला के भाई ने बताया कि अक्सर उसके ससुरालवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थेI इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थीी मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन संगीता के ससुराल वाले उस पर प्रेम-प्रसंग का आरोप भी लगा रहे थेI इन सभी वजहों से संगीता काफी परेशान चल रही थीI पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैI फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैI t

Tags:    

Similar News