75th Independence Day: लाल किले का नजारा, पहली बार पुष्प वर्षा, स्वतंत्रता दिवस की ये तस्वीरें जरूर देखें

75th Independence Day: इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस बार का लाल किले का नजारा कुछ अलग ही दिखा ।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update: 2021-08-15 03:08 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए  (फोटो : सोशल मीडिया )

75th Independence Day: देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस बार का लाल किले का नजारा कुछ अलग ही दिखा । लेकिन इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि पर फूलमाला अर्पित की । जिसके बाद वो लाल किले पहुंचे ।

75वां स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आज लाल किले पर भारी संख्या में पुलिस, अर्धसैनिक बल व सेना के जवान तैनात है । लाल किले की कुछ तस्वीर सामने आई हैं जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते नजर आए ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए (फोटो : सोशल मीडिया ) 

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते दिखें प्रधानमंत्री ।

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते पीएम मोदी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देते समय सेना के जवान में दिखा गजब का जोश।

पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देते सेना के जवान (फोटो : सोशल मीडिया )

इस मौके पर देश के लिए पदक लेकर आए ओलंपिक खिलाड़ी (olympic players) भी विशेष अतिथिं के रूप में बैठे नजर आए ।

ओलंपिक खिलाड़ी (फोटो : सोशल मीडिया )

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए पीएम मोदी लाहौरी गेट के जरिये लाल किले की प्राचीर तक पहुंचे।

पीएम मोदी (फोटो : सोशल मीडिया )

हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी की पड़गी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचा है।

पीएम मोदी की पड़गी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एनएसए अजित डोभाल नजर आए ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी दिग्गज नेता एक साथ (फोटो : सोशल मीडिया )

 75वां स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पीएम मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय हुई पुष्प वर्षा । 

पुष्प वर्षा (फोटो : सोशल मीडिया ) 

कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है, जिसके चलते स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पहुंचे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने के लिए  ऐसी व्यवस्था की गई । 

सोशल डिस्टेंसिंग (फोटो : सोशल मीडिया ) 


Tags:    

Similar News