Aaj Ka Mausam: चेन्नई-पुडुचेरी में आज भारी बारिश का अनुमान, हवाओं के बदले रुख से मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क

भारतीय मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बहुत घने बादल हैं जो आने वाले दिनों में हवाओं के साथ देश के अन्य भागों में मौसमी हलचल का कारण बनेंगे।

Update:2021-11-17 06:21 IST

Aaj Ka Mausam: आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग भागों में मौसमी गतिविधियां बनने वाली हैं। खासकर, मध्य भारत और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इन बदले मौसमी गतिविधियों की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी और अरब सागर पर बने सक्रिय मौसमी सिस्टम का प्रभाव है। इस वक्त बंगाल की खाड़ी पर बना सिस्टम लगातार पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बहुत घने बादल हैं जो आने वाले दिनों में हवाओं के साथ देश के अन्य भागों में मौसमी हलचल का कारण बनेंगे। फिलहाल इन बादलों का असर सीधे तौर पर तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है। इन बादलों का प्रभाव इस वक्त तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ भागों, गुजरात, झारखंड और पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तक देखने को मिल रहा है।

Aaj kaisa rahega mausam- हम देख रहे हैं कि दक्षिणी राज्यों में कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है। इससे वहां के लोगों का सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग (mausam vibhag के पूर्वानुमान में आने वाले समय में यहां एक बार फिर बादलों और हवाओं का प्रभाव बढ़ता हुआ दिखा रहा है। प्रायद्वीपीय भारत की बात करें तो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में बारिश की गतिविधियां काफी ठीक-ठाक होंगी। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चेन्नई और पुडुचेरी में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। इन इलाकों में भारी बारिश के साथ, तेज गर्जना, हवाओं और बिजली चमकने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। कई जगह तो बिजली गिरने की घटनाओं से लोगों को नुकसान तक हो सकता है। ये मौसमी स्थितियां 17 नवंबर 2021 की हैं, 18 नवंबर को इन घटनाओं में और वृद्धि हो सकती है। आज केरल में थोड़ी राहत महसूस हो सकती है।

17-11-2021 Mausam- आज कर्नाटक के मेंगलुरु और उत्तरी इलाकों में माध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान में बताय है कि 17 नवंबर को गोवा में भारी बारिश का अनुमान है, जो 18 और 19 नवंबर तक जारी रहेगा। दक्षिणी गुजरात, सौराष्ट्र, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में भी मौसमी हलचल आज देखने को मिलेंगे। नासिक, धुले, जलगांव, मराठवाड़ा और विदर्भ में भी कुछ स्थानों पर हलकी से मध्यम वर्षा का अनुमान है। वहीं, छत्तीसगढ़ में दुर्ग, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर आदि कई जिलिन में वर्षा होने की संभावना है। ओडिशा में अगले 24 घंटों के दौरान मुख्यतः शुष्क मौसम रहेगा। हालांकि, अधिक शहरों पर बादल देखने को मिल सकते हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर, धार, होशंगाबाद, खरगौन और छिंदवाड़ा तक में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों, बिहार, उप हिमालयी पश्चिमी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना नहीं है। यहां मौसम पहले की ही तरह शुष्क बना रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश से लेकर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान में 17 नवंबर को मुख्यतः शुष्क मौसम रहेगा। पर्वतीय इलाकों में छिटपुट बारिश की आशंका है। दिल्ली, मेरठ, चुरू, आगरा, महेंद्रगढ़ नारनौल आदि में जो अचानक तापमान गिरा था, तो अगले 24 घंटों में ऐसा कोई अनुमान नहीं है। इसकी मुख्य वजह हवाओं के रुख में परिवर्तन बताया जा रहा है। मैदानी इलाकों में अभी लंबे शुष्क दौर का क्रम जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News