Aaj Ka Mausam: देश में बदल रहा मौसम का मिजाज, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, यूपी में बारिश के आसार

इस वक़्त देश में मौसमी सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दोनों ही अपना असर दिखाना शुरू कर चुके हैं। बीते 24 घंटों में पंजाब, राजस्थान, हिरयाणा और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में थोड़ी बहुत बारिश हुई है।;

Written By :  aman
Update:2022-01-22 06:14 IST

मौसम (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Aaj Ka Mausam 22 January 2022 : इस वक़्त देश में मौसमी सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दोनों ही अपना असर दिखाना शुरू कर चुके हैं। बीते 24 घंटों में पंजाब, राजस्थान, हिरयाणा और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में थोड़ी बहुत बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, अगले 24 घंटे में बादलों का प्रभाव जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। साथ ही, मैदानी इलाकों में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक बादल छाएंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से लेकर बिहार, झारखंड तक इन बादलों का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा पूर्वी भारत में कई अन्य हिस्सों में भी इन बादलों की आवाजाही दिखी। पूर्वोत्तर भारत में लगातार बादलों का असर दिखाई दे रहा है। यहां पश्चिमी दिशा से आने वाली नमी के अलावा बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नमी का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है। इसी वहज से अरुणाचल प्रदेश से लेकर नागालैंड तक कई जगहों पर बादलों का असर दिखाई दे रहा है। वहीं, दक्षिण भारत में किसी मौसमी सिस्टम के नहीं होने के कारण यहां कोई मौसमी हलचल देखने को नहीं मिल रहा है।

Aaj kaisa rahega mausam- अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि देश के एक बड़े हिस्से में अब हवा का रुख बदल चुका है। जिससे मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, पहले की तुलना में अब सर्दी से राहत मिलने लगी है। काफी ठंडी हवाओं से अब निजात मिलना शुरू हो गया है। लेकिन इस समय अगले 24 घंटों के दौरान होने वाली बारिश की बात करें यानी 22 जनवरी का मौसम पूर्वानुमान देखने तो उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई जगहों पर मध्यम से तेज वर्षा देखने को मिलेगी। पहाड़ों पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तथा उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों की बात करें तो बदलते मौसम में सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा प्रभावित होंगे। यहां अमृतसर, शहीद भगत सिंह नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला में कई जगहों पर मध्यम से तेज वर्षा की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, हरियाणा में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल और दिल्ली से सटे पूर्वी इलाके रोहतक, सोनीपत, पानीपत आदि में कई ऐसे जगह हो सकते हैं जहां मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित अन्य इलाकों में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।

22 January 2022 Mausam- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा शुरू हो जाएगी। अगले 24 घंटों में बादलों का प्रभाव पश्चिम से पूरब तक बढ़ जाएगा। 22 जनवरी को पश्चिम में मेरठ और आगरा, मध्य में लखनऊ, कानपुर तथा पूरब में वाराणसी, गोरखपुर और भदोही इन सभी क्षेत्रों में घने काले बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। अलीगढ़, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, नजीबाबाद, सहारनपुर और इसके आसपास हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, राजस्थान की बात करें तो अनुमान है कि 22 जनवरी से यहां बारिश की संभावना घटने लगेगी। गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, और आसपास के हिस्सों में साथ ही अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुंनू में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। पश्चिमी दिशा से आने वाली हवाओं के कारण राजस्थान के अधिकांश इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी। लेकिन उत्तर भारत के बाकि हिस्सों में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। पूर्वी भारत में बिहार में पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा सहित अन्य हिस्सों में काफी घने बादल छा सकते हैं। झारखंड के सभी हिस्सों में बादल छाने और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। कोलकाता और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- अगले 24 घंटों में ओडिशा में कटक, पारादीप से लेकर जो उत्तरी इलाका है, वहां वर्षा की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर तक वर्षा के आसार हैं। मध्य प्रदेश में जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, सागर, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, खजुराहो, ग्वालियर, शिवपुर, शिवपुरी, गुना, भोपाल, विदिशा तक बारिश के आसार हैं। शेष कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। गुजरात के उत्तर-पूर्वी इलाकों में वड़ोदरा, अहमदाबाद, गांधीनगर से लेकर डांग, तापी और भरुच समेत सूरत, वलसाड, नवसारी में हल्की वर्षा होगी। महाराष्ट्र में कोंकण-गोवा के क्षेत्र में मुंबई समेत अलीबाग और रत्नागिरी तक बारिश वाले बादल पहुंच रहे हैं। नासिक में भी वर्षा हो सकती है। ठाणे, कल्याण और मुंबई के आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों में और पुणे में भी बारिश की गुंजाइश है। शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। गोवा में भी अगले 24 घंटों के भीतर बारिश हो सकती है। दक्षिण में कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेगा।

Tags:    

Similar News