Aaj Ka Mausam: यूपी के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, तीन राज्यों में IMD का अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: आज के मौसम की जानकारी IMD ने जारी की है। फटाफट नजर डालते हैं कि आज बारिश कहां होगी।

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-09-06 13:16 IST
बारिश में सड़क पर लोग (Photo Ashutosh Tripathi)

Aaj Ka Mausam: मौसम की जानकारी (Mausam Ki Jankari) देने वाले भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department, IMD) ने बताया है कि भारत के कई हिस्सों में बारिश (Barish) हो रही है। वहीं सात सितंबर से लेकर नौ सितंबर के बीच भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना (Bhari Barish ki Sambhavna) है।

आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) के अनुसार, आज ओडिशा, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rains) होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की वृत्ताकार गति की निम्न दबाव वाली एक चक्रवाती परिसंचरण को देखा गया है। यह सिस्टम सोमवार को ओडिशा तट से दूर रहेगा और आने वाले दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे पूर्व, मध्य और पश्चिम भारत में बारिश होगी।

यूपी का मौसम (UP ka Mausam)

अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम के बारे में तो विभाग ने बताया है कि सम्भल, मुरादाबाद और संभल के आस-पास के हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन इलाकों में चेतावनी भी जारी कर दिया है। वहीं 7 सितंबर को लखीमपुर खीरी, बांदा, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, ललितपुर और आस पास के हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश या बौछारे पड़ सकती है। हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली । 

दिल्ली में तेज बारिश कब होगी (Delhi Mein Tej Barish Kab hogi)

अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ स्थानों (बादीली, नजफगढ़, मालवीयनगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, इंदिरापुरम) पानीपत, गन्नौर, हिसार, सोनीपत, सोहाना (हरियाणा) नरोरा (यूपी) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश (Tej Barish) होगी। इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी अलीपुर, तोशाम, महेंद्रगढ़, कोसली (हरियाणा) कांधला (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

कल का मौसम कैसा रहेगा (Kal ka mausam kaisa rahega)

मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई इलाकों में आने वाले तीनों में भारी बारिश (Heavy Rainfall)की चेतावनी (bhari barish ki chetavni) दी है। विभाग के अनुसार, 7 सितंबर से सितंबर के बीच केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में तीन दोनों तक भारी बारिश हो सकती है। वही पश्चिम बंगाल में देखी साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में आने वाले वाले 24 घंटों में बारिश हो सकती है।


Tags:    

Similar News