खुशखबरी: 'होम टेस्ट किट' से घर बैठे कर सकेंगे कोरोना टेस्ट

एबॉट ने कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी...;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-12 19:04 IST

होम टेस्ट किट से घर बैठे कर सकेंगे कोरोना टेस्ट ( social media)

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबॉट ने कोविड-19 घरेलू परीक्षण किट पेश की है। इस किट से आप घर में ही वयस्कों और बच्चों में लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगा सकते हैं। इस किट की कीमत सिर्फ 325 रुपए है।

कंपनी लाखों रैपिड एंटीजन किट देगी

एबॉट ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है। 

घर पर आसानी से होगा वायरस 

कंपनी ने कहा कि इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी। इस किट की मदद से घर पर आसानी से कोविड-19 वायरस की जांच की जा सकती है।

Tags:    

Similar News