Saif Ali Khan Attack: बांग्लादेश से आया था सैफ का हमलावर, 6 महीने पहले पहुंचा मुंबई, खुला राज
Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी के बांग्लादेशी मूल का होने का शक है।;
Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस ने इस हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी के बांग्लादेशी मूल का होने का शक है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके कारण उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी गेदाम ने यह भी बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड की मांग करेगी ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस के अनुसार, शहजाद ने इस हमले को लेकर पूछताछ में बताया कि वह सैफ अली खान के घर चोरी करने के इरादे से घुसा था, और जब अचानक सैफ उनके सामने आ गए, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। शहजाद 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।
72 घंटे बाद हमलावर गिरफ्तार
सैफ अली खान के घर में घुसने और हमलावर की गिरफ्तारी के बारे में डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच जारी है और पूरी जानकारी बाद में साझा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पर पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। 72 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 30 टीमें हमलावर को पकड़ने में जुटी हुई थीं, जिनमें 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे। इस दौरान हमलावर की तलाश 15 से अधिक शहरों में की गई और अंततः आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया।
सैफ पर हमला 16 जनवरी को हुआ था। 15-16 जनवरी की रात एक अनजान शख्स सैफ अली खान के घर में घुस गया और उनके बेटे जेह की तरफ बढ़ने लगा। घुसने की आवाज सुनकर नौकरानी जाग गई और उसने चिल्ला दिया। नौकरानी की आवाज सुनकर सैफ बाहर आए और दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए।