Panama Papers Leak: दिल्ली में ED दफ्तर के सामने पेश हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, पूछताछ जारी
बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले फिल्म अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से समन जारी किया गया है। ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए बुलाया है।;
Panama Paper Leak Case: बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले फिल्म अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से समन जारी किया गया है। ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली में ED दफ्तर के सामने पेश हुईं हैं ऐश्वर्या राय बच्चन।
गौरतलब है, कि ऐश्वर्या राय बच्चन को इससे पहले भी दो बार ईडी की तरफ से बुलाया गया था। लेकिन, दोनों ही बार उनकी तरफ से नोटिस स्थगित करने की गुजारिश की गई थी। बता दें कि यह गुजारिश पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के सामने की गई थी।
कुल 300 भारतीयों के खाते की जानकारी
पनामा पेपर लीक मामले तब सुर्ख़ियों में रही थी एक कंपनी। जिसका नाम मोसेक फोनसेका (Mossack Fonseca) है। इसी कम्पनी के के कानूनी दस्तावेज लीक हुए थे। जिससे पता चला था, कि कुल 300 भारतीयों के खाते विदेशी बैंकों में हैं। इनमें से कुछ तो भारतीय राजनेताओं के तथा कुछ बॉलीवुड के सितारों के थे।
..और किस हस्ती का नाम
इसी लिस्ट में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल था। इनके अलावा उनके ससुर और मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था। फिर यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन किया। जिसके तहत CBDT, रिज़र्व बैंक (RBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और FIU को भी शामिल किया गया। मल्टी एजेंसी ग्रुप सभी नामों की जांच कर रिपोर्ट काले धन के जांच के लिए बनी एसआईटी और केंद्र सरकार को दे रही थी।
हरीश साल्वे और माल्या, मिर्ची का भी नाम
इस लिस्ट में देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील हरीश साल्वे का नाम भी शामिल है। साथ ही, भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या और मोस्ट वांटेड अपराधी इकबाल मिर्ची का नाम भी शामिल है।
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को फेमा (FEMA) के मामले में समन किया था। यह समन पिछले महीने की 9 तारीख को उनके मुंबई स्थित आवास पर भेजा गया था। उनसे 15 दिनों में इसका जवाब मांगा गया था। जानकारी के अनुसार तब ऐश्वर्या राय ने ईमेल के जरिए प्रवर्तन निदेशालय को दी थी।