अखिलेश यादव ने दिया पप्पू यादव का जवाब, जानें क्या कहा...

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।

Newstrack :  Network
Published By :  Priya Panwar
Update:2021-07-09 14:51 IST
सपा मुखिया अखिलेश यादव, फोटो क्रेडिट :  सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है, सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है, राज्य की जनताा बीजेपी को सबक सिखाएगी, इसके साथ ही उन्होंने पप्पू यादव के तंज का जवाब दिया।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा - ''हां हमसे न हो पाएगा, लेकिन प्रदेश जनता बदलाव चाहती है, उत्तर प्रदेश में जल्द ही बदलाव की लहर चलेगी।'' 


क्या है मामला 

बता दें कि शक्रवार की सुबह जन अधिकारी पार्टी के नेता पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा कि ''बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो BJP वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता! एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं।'




नामांकन के दौरान कई जगह हुई फायरिंग

गोरतलब है कि गुरुवार को  प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के नामांकन दाखिल करने के दौरान कई जिलों में जमकर बवाल हुआ है। झांसी, सीतापुर, बुलंदशहर, सोनभद्र, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में नामांकन के दौरान हाथापाई और फायरिंग तक हुई है। इस दौरान हुई अलग-अलग में कई लोग घायल हो गए हैं।




Tags:    

Similar News