Goa Uttarakhand Voting: आज उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए जबकि उत्तराखंड में आज सभी 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। गोवा की बात करें तो इस बार यहां से भाजपा और कांग्रेस के साथ ही टीएमसी और आम आदमी पार्टी भी चुनावी जंग में उतरी है। यहां विधानसभा चुनाव में 301 कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। मतदान के लिए यहां 11,697 केंद्र बनाये गये हैं। यहां वोटर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत अन्य की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर जाएगें।