बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-11 16:51 IST

बाबा अमरनाथ यात्रा (फोटो-सोशल मीडिया)

Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीते दो साल से बंद कोरोना के कारण बंद बाबा बर्फानी की यात्रा इस साल शुरू होने जा रही है। ऐसे में अब बाबा के भक्तों के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने बृहस्पतिवार रात को अप्रैल से ऑनलाइन माध्यम से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन शुरू करने का एलान किया है। श्राइन बोर्ड ने कहा कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में तीर्थ यात्रा के दौरान वाहनों की आवाजाही के लिए आरएफआईडी आधारित ट्रैकिंग की जाएगी।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) के एडिशनल सीईओ एसएएसबी राहुल सिंह ने यात्रा से संबंधित चर्चा के लिए जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लैंगर की अध्यक्षता में यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय मीटिंग की थी।

श्राइन बोर्ड की इस बैठक में कहा गया, "ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे। इसके साथ ही एक दिन में केवल 20,000 रजिस्ट्रेशन की किए जाएंगे। जबकि यात्रा के दिनों में निर्धारित काउंटरों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण भी किए जाएंगे। जिससे इच्छुक यात्रियों के तुंरत जाने का प्लान भी संभव हो सकता है।

इस बार ये नई व्यवस्था

बाबा अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्राइन बोर्ड ने इस साल की तीर्थ यात्रा के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का उपयोग करने का निर्णय लिया है।

इस बारे में एडिशनल सीईओ सिंह ने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी टैग कार्ड जारी किए जाएंगे। संभागायुक्त ने उपायुक्तों को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग में पर्याप्त संख्या में शौचालय, वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए हैं।

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए भक्त श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए यात्रा पंजीकरण के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। साथ ही ऑनलाइन की सुविधा के लिए भक्त पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की शाखाओं में भी जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News