Lata Mangeshkar: अद्भुत रहा लता मंगेशकर का कैरियर, नवाजा जा चुका है इन सम्मानों से

Bharat Kokila Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर ने अपने जीवन काल में गायन को सदैव अपनी प्राथमिकता में रखा, जैसा कि सभी जानते हैं कि लता जी को संगीत कला विरासत में प्राप्त हुई है।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-02-06 12:45 IST

लता मंगेशकर (फोटो-सोशल मीडिया)

Bharat Kokila Lata Mangeshkar: भारत कोकिला लता मंगेशकर जी का रविवार 6 फरवरी 2022 की सुबह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। लता मंगेशकर का दुनिया को अलविदा को कहते से देश-विदेश से उनके चाहने वाले तमाम लोग पुण्य आत्मा की शांति की दुआ मांगते दिखे।

लता मंगेशकर और जीवन और कैरियर दोनों अदभुत रहे, भारतीय संगीत जगत पर लता मंगेशकर जी के पदचिन्ह सदैव जीवंत रहेंगे।

लता मंगेशकर ने अपने जीवन काल में गायन को सदैव अपनी प्राथमिकता में रखा, जैसा कि सभी जानते हैं कि लता जी को संगीत कला विरासत में प्राप्त हुई है। संगीत और गायन कला को नित नई बुलंदियों तक पहुंचाते हुए लता जी ने कई पुरस्कार और सम्मान अपने नाम किए। आइये इस लेख में जानते हैं लता मंगेशकर जी द्वारा प्राप्त कुछ ऐसे ही सम्मान -

भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सम्मान:

1969 में पद्म भूषण

1989 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

1999 में पद्म विभूषण

2001 में भारत रत्न (भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान)

2008 में "लाइफटाइम अचीवमेंट हेतु वन टाइम अवार्ड" (भारत की स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर)

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका)

1972 में फिल्म "परिचय" के गीतों हेतु

1974 में फ़िल्म "कोरा कागज़" के गीतों हेतु

1990 में फ़िल्म "लेकिन" के गीतों हेतु

फिल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका)

1959 में फ़िल्म "मधुमती" के गीत "आज रे परदेसी" हेतु

1963 में फ़िल्म "बीस साल बड़ी" के गीत "कही दीप जले कही दिल" हेतु

1966 में फ़िल्म "खंडानी" के गीत "तुम्ही मेरे मंदिर तुम्हारी मेरी पूजा" हेतु

1970 में फ़िल्म "जीने की राह से" के गीत "आप मुझे अच्छे लगने लगे" हेतु

1993 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

1994 में फ़िल्म "हम आपके हैं कौन से" के गीत "दीदी तेरा देवर दीवाना" हेतु विशेष पुरस्कार

2004 में फ़िल्मफ़ेयर विशेष पुरस्कार तथा इसी के साथ फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों के 50 वर्ष पूरे करने के अवसर पर एक विशेष स्वर्ण ट्रॉफी प्रदान की गई।

निम्न विश्वविद्यालयों द्वारा लता जी को प्रदत्त की गई डॉक्टरेट की उपाधि-

महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा

शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर

पुणे विश्वविद्यालय

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़

हैदराबाद विश्वविद्यालय

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय

बड़ौदा विश्वविद्यालय

Tags:    

Similar News