BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, इतिहास में पहली बार संसद परिसर से बाहर हो रही मीटिंग

BJP की संसदीय दल की बैठक आज मंगलवार को शुरू हो गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच चुके हैं।

Update: 2021-12-07 04:42 GMT

भाजपा संसदीय दल की बैठक (फोटो- सोशल मीडिया)

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक आज मंगलवार को शुरू हो गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच चुके हैं। यहां पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी मौजूद है। साथ ही अन्य कई केंद्रीय मंत्री भी आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। इन सबके बीच अहम बात ये है कि इतिहास में पहली बार भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद परिसर के बाहर हो रही है। वहीं इससे पहले बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग होती थी।

ऐसे में आज बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने पर संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, जीतेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई भाजपा नेता आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हो रही बैठक में मौजूद हैं।



Tags:    

Similar News