BRICS NSA Meeting: भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, बताया- आतंकियों का पनाहगार
BRICS NSA Meeting: ब्रिक्स देशों की बैठक में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर बिना नाम लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा।;
ब्रिक्स देशों की बैठक (फोटो: ट्विटर)
BRICS NSA Meeting: ब्रिक्स देशों की बैठक में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर बिना नाम लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। भारत की तरफ से बैठक मे सीमा पार आतंकवाद और जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों को गतिविधियों के मुद्दे को उठाया। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार उच्च प्रतिनिधी शामिल हुए।
ब्रिक्स दुनिया की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक ग्रुप है जिसमें ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस बार ब्रिक्स मीटिंग की अध्यक्षता भारत ने किया है।
बता दें कि भारत के खिलाफ पड़ोसी देश पाकिस्तान साजिश रचता रहता है। वह आतंकियों के जरिए जम्मू-कश्मीर और दूसरी जगहों पर अशांति फैलान की कोशिश करता है। लेकिन पाकिस्तान की हर चाल भारत नाकाम कर देता है। जम्म-कश्मीर में सेना आतंकियों का सफाया कर रही है।