Bihar Board 10th Result Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 79.88% स्टूडेंट्स हुए पास, औरंगाबाद की रामायणी रॉय बनी टॉपर

Bihar Board 10th Result Live Updates: बिहार बोर्ड में 10 वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2022-03-31 08:42 GMT

बिहार बोर्ड (फोटो-सोशल मीडिया)

Bihar Board 10th Result Live Updates: जारी हुआ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट। बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा परिणाम में कुल 79.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने परीक्षा को टॉप किया है। बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि पटेल हाई स्कूल और औरंगाबाद की विद्यार्थी रामायणी रॉय ने 487 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

नवादा जिले की सानिया और मधुबनी के विवेक जॉइंट सेकंड टॉपर रहे। दोनों को 486 अंक हासिल हुए हैं। वहीं, प्रज्ञा कुमारी, जिन्होंने तीसरा स्थान प्रपात किया है, उन्हें 485 अंक मिला है।

आनंद किशोर ने बताया कि टॉप 10 की सूची में कुल 47 स्टूडेंट्स को स्थान मिला है। 

बता दें, पहले बिहार बोर्ड में 10 वीं परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1 बजे आने वाला था, लेकिन बाद में घोषणा हुई कि परिणाम को 3 बजे जारी किया जाएगा। 10 वीं के परिणामों की घोषणा पटना के विकास भवन के शिक्षा विभाग सभागार से की जाएगी। इस बारे में बिहार बोर्ड ने कुछ देर पहले ही ये एलान किया है।

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट के समय में बदलाव किया है। अब 10वीं परीक्षा का परिणाम दोपहर 1 की बजाय 3 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग सभागार से की जाएगी। बिहार बोर्ड ने कुछ देर पहले यह घोषणा की है।

10 वीं परिणाम जानने के लिए biharboardonline.combiharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in पर जारी किए जाएंगे।


Live Updates
2022-03-31 09:58 GMT

Bihar Board 10th Result 2022: मेरिट में स्टूडेंट्स की लंबी लाइन

टॉप 10 में 39 विद्यार्थी शामिल हैं। टॉप 5 में 8 छात्र हैं। 

2022-03-31 09:42 GMT

Bihar Board 10th Result 2022: पटना के शिक्षा विभाग में पहुंचे शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधारी विधानसभा से शिक्षा विभाग पहुंच गए हैं । लेकिन सभागार में आना अभी बाकी है। जल्द ही वह सभागार में आएंगे। 

2022-03-31 09:41 GMT

Bihar Board 10th Result 2022: जारी हुआ 10 वीं का रिजल्ट, वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर करें चेक

2022-03-31 09:38 GMT

Bihar Board 10th Result: रिजल्ट चेक करने के लिए सिर्फ रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक छात्र रोल नंबर व रोल कोड से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जल्द एक्टिव हो वेबसाइट लिंक-

Tags:    

Similar News