Bihar Board 10th Result Live Updates: जारी हुआ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट। बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा परिणाम में कुल 79.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने परीक्षा को टॉप किया है। बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि पटेल हाई स्कूल और औरंगाबाद की विद्यार्थी रामायणी रॉय ने 487 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।नवादा जिले की सानिया और मधुबनी के विवेक जॉइंट सेकंड टॉपर रहे। दोनों को 486 अंक हासिल हुए हैं। वहीं, प्रज्ञा कुमारी, जिन्होंने तीसरा स्थान प्रपात किया है, उन्हें 485 अंक मिला है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); आनंद किशोर ने बताया कि टॉप 10 की सूची में कुल 47 स्टूडेंट्स को स्थान मिला है। बता दें, पहले बिहार बोर्ड में 10 वीं परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1 बजे आने वाला था, लेकिन बाद में घोषणा हुई कि परिणाम को 3 बजे जारी किया जाएगा। 10 वीं के परिणामों की घोषणा पटना के विकास भवन के शिक्षा विभाग सभागार से की जाएगी। इस बारे में बिहार बोर्ड ने कुछ देर पहले ही ये एलान किया है।बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट के समय में बदलाव किया है। अब 10वीं परीक्षा का परिणाम दोपहर 1 की बजाय 3 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग सभागार से की जाएगी। बिहार बोर्ड ने कुछ देर पहले यह घोषणा की है।10 वीं परिणाम जानने के लिए biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in पर जारी किए जाएंगे।