आम बजटः चुनावों के आलोक में हो सकती है सौगातों की बरसात, आखिरी आदमी के चेहरे पर मुस्कान का होगा प्रयास
Budget 2022: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दिन में 11 बजे आगामी वित वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी।
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दिन में 11 बजे आगामी वित वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर पेश होने वाले इस बजट में जनता से तमाम वायदों की उम्मीद है। जिससे जनता को राहत का अहसास हो।
लेकिन भारत की विकास दर को बढ़ाये रखने के लिए सरकार गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को साथ रखते हुए उद्योग को भी बढ़ावा देना चाहेगी। मौजूदा वर्ष में भारत की विकास दर 9.2 प्रतिशत है। अगले वित्त वर्ष में देश की विकास दर आठ से साढ़े आठ प्रतिशत के बीच बने रहने का अनुमान लगाया गया है।
मुख्य बिन्दु जिन पर किया जा सकता है बजट में एलान
- ग्रामीण इलाकों से जुड़े मनरेगा का आवंटन बढ़ सकता है साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए मनरेगा जैसी योजना का एलान किया जा सकता है।
- किसानों को राहत देने के लिए सरकार खाद सब्सिडी में इजाफा कर सकती है।
- बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए वित्त मंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए बड़ा एलान कर सकती हैं। ताकि रोजगार के नए अवसर सृजित हों
- मध्यम वर्ग को आकर्षित करने के लिए आयकर के 80 सी के नियम में कुछ बदलाव की संभावना भी है।
- सरकार कोविड 19 महामारी के नये वैरिएंट के हमले को रोकने के लिए टीकाकरण को शत प्रतिशत पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेगी
- स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी बजट में बड़ा एलान संभव है।
- अनुमान है कि सामाजिक क्षेत्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगा।
- इसके अलावा कृषि क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ाने पर वित्त मंत्री का जोर रहेगा।
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए बजट में नई फसल अपनाने वालों को विशेष लाभ दिया जा सकता है
- कम पानी की खपत वाली फसलों को अपनाने पर सरकार जोर दे सकती है
- इसके अलावा घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन के लिए भी सरकार कुछ बड़ा एलान कर सकती है
- चुनाव वाले राज्यों में कुछ रुकी हुई योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ सकता है।