Union Budget 2022: उद्योग जगत ने किया बजट का स्वागत, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बताया बड़ा कदम

Union Budget 2022: मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-02-01 16:24 IST

आनंद महिंद्रा

https://newstrack.com/business/anand-mahindra-tweet-mahindra-and-mahindra-company-founder-anand-mahindra-share-video-anand-mahindra-tweet-upi-code-scan-video-294270

https://newstrack.com/business/anand-mahindra-tweet-mahindra-and-mahindra-company-founder-anand-mahindra-share-video-anand-mahindra-tweet-upi-code-scan-video-294270

https://newstrack.com/business/anand-mahindra-tweet-mahindra-and-mahindra-company-founder-anand-mahindra-share-video-anand-mahindra-tweet-upi-code-scan-video-294270

https://newstrack.com/business/anand-mahindra-tweet-mahindra-and-mahindra-company-founder-anand-mahindra-share-video-anand-mahindra-tweet-upi-code-scan-video-294270

https://newstrack.com/business/anand-mahindra-tweet-mahindra-and-mahindra-company-founder-anand-mahindra-share-video-anand-mahindra-tweet-upi-code-scan-video-294270

नई दिल्ली: मोदी सरकार की ओर से आज पेश किए गए बजट का उद्योग जगत ने स्वागत किया है। कई बड़े उद्योगपतियों ने बजट को साहसिक बताते हुए कहा कि इसके जरिए अर्थव्यवस्था में जान फूंकने की कोशिश की गई है। प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बजट को छोटा और प्रभावशाली बताया है। कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक (Uday Kotak) ने कहा कि बजट से साफ हो गया है कि सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है। कोई और उद्योगपतियों ने बजट को पास करने के साथ साहसिक फैसले वाला बताया है।

आनंद महिंद्रा ने प्रभावशाली बजट बताया

पिछले साल भी मोदी सरकार (Modi government) के बजट का स्वागत करने वाले आनंद महिंद्रा ने कहा कि बजट में लिए गए फैसलों से साफ है कि सरकार प्रभावशाली बजट बनाने में कामयाब रही है। लक्षित राजकोषीय घाटे के संबंध में उदार रवैये की जरूरत थी और खुशी की बात यह है कि सरकार की ओर से इस दिशा में प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अभूतपूर्व आर्थिक तनाव का है और ऐसे समय में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार पर पर्याप्त रूप से खर्च की जिम्मेदारी थी कि और इस पर ध्यान देने की कोशिश की गई है।

रोजगार के अवसर बढ़ाने में मिलेगी मदद

पेटीएम (Paytm) के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने बजट को अविश्वसनीय फैसलों वाला बताया है। प्रसिद्ध उद्योगपति उदय कोटक का कहना है कि बजट से साफ हो गया है कि सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। एक और उद्योगपति जफर सरेशवाला का मानना है कि इस बजट के जरिए सरकार को रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

साहसिक फैसले लेने का दम दिखाया

फोनपे (phonepe) के सीईओ समीर निगम (Sameer Nigam) का मानना है कि बजट में सरकार ने साहसिक फैसले लेने का दम दिखाया है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो पर टैक्स लगाने का फैसला काफी साहसिक है। आदित्य बिरला सनलाइफ लिमिटेड के सीईओ ए बालासुब्रमण्यम (A. Balasubramaniam) ने कहा कि सरकार ने शहरों के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की कोशिश की है। 2022 से आगे के समय का ध्यान रखते हुए बजट बनाने की कोशिश की गई है। इस बजट में पब्लिक सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ पर भी ही फोकस किया गया है। इससे साफ हो गया है कि सरकार ने सही दिशा में कदम बढ़ाया है।

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के डायरेक्टर रमेश शिवन्ना का मानना है कि बजट में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश बढ़ाने पर पूरा ध्यान दिया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से इंसेंटिव देने की कोशिश की गई है। बजट से साफ हो गया है कि ऊर्जा भंडारण पर भी सरकार का पूरा ध्यान है। सही मायने में अब देश को कार्बन से मुक्ति की ओर बढ़ता दिख रहा है।

Tags:    

Similar News