कैबिनेट में नहीं मिली सुशील मोदी को जगह, तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-'छोटका मोदीजी, नया कुर्ता- पायजामा जो सिलवाएं हैं...'

केंद्रीय मंत्रिमंडल का बुधवार की शाम विस्तार और फेरबदल हुआ। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 28 राज्य और 15 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई।

Newstrack :  Priya Panwar
Update: 2021-07-07 16:23 GMT
तेज प्रताप की फोटो, क्रेडिट : सोशल मीडिया

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल का बुधवार की शाम विस्तार और फेरबदल हुआ। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 28 राज्य और 15 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई। पीएम मोदी की कैबिनेट में फेरबदल से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नए मंत्रिमंडल में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को जगह मिल सकती है, मगर ऐसा नहीं हुआ, जिसे लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर तंज कसा है। बता दें कि 43 मंत्री मोदी कैबिनेट में शामिल हुए है। जिनमें से कुछ नए चेहरे हैं और जो नेता अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, उन्हें भी नए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पूरा होते ही तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया, मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं. सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं. छोटका मोदीजी, नया कुर्ता- पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए. जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है. वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखी जाएगी।'



Tags:    

Similar News