CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी
CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों क्लासों के लिए शेड्यूल जारी किया है।
CBSE Board Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने टर्म 2 बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों क्लासों के लिए शेड्यूल जारी किया है। जो छात्र टर्म 2 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे तुरंत अपना विषयवार डेटशीट चेक कर लें। बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 5 मई से 21 मई तक चलेंगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 19 मई तक चलेंगी।
सीबीएसई का बयान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे होगा। इसके साथ ही परीक्षा दो पालियों में आयोजित नहीं की जाएगी।
केंद्रीय बोर्ड ने बताया कि सीबीएसई 26 अन्य देशों में टर्म 2 परीक्षा आय़ोजित कर रहा है, लिहाजा परीक्षा को दो पालियों में आयोजित कराना संभव नहीं है। इसलिए बोर्ड परीक्षा का प्रारंभ समय सुबह 10.30 बजे रखा गया है।
फेक न्यूज को लेकर दी चेतावनी
सीबीएसई ने 10वीं औऱ 12वीं के परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के साथ – साथ छात्रों को फेक न्य़ूज से सतर्क रहने को भी कहा है। बोर्ड ने कहा है कि 12वीं कक्षा का टर्म 1 रिजल्ट 2022 आज यानी कि 11 मार्च, 2022 को किसी भी बोर्ड के छात्रों के लिए जारी नहीं किया जाएगा। सीबीएसई ने फेक न्यूज के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सीबीएसई 12वीं टर्म 1 के परिणाम आज दोपहर 2 बजे नहीं जारी किया जाएगा।
बता दें कि 10वीं की टर्म 1 की परीक्षा 30 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर 2021 तक देशभर के कई परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं टर्म 1 की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी।