CBSE Term 2 Exams 2022: आज से शुरू सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, जान लें प्रोटोकॉल

CBSE Term 2 Exams 2022: CBSE के टर्म 2 बोर्ड एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। इसमें करीब 35 लाख से अधिक स्टूडेंट हिस्सा ले रहे।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2022-04-26 01:41 GMT

CBSE Exams 2nd Term एग्जाम (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

CBSE Term 2 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के टर्म 2 बोर्ड एग्जाम मंगलवार यानी 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रहे हैं। 10वीं-12वीं के टर्म 2 की परीक्षाएं सुबह 10:30 से होगी, जो कि दो घंटे बाद दोपहर 12:30 बजे खत्म होंगी। बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाओं के लिए देशभर में 7,406 सेंटर्स बनाए हैं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 6,720 सेंटर्स पर आयोजित होंगी। वहीं, इस बार पेपर्स Subjective होंगे, जबकि टर्म 1 में ये महज एमसीक्यूर आधारित थे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में करीब 35 लाख से अधिक स्टूडेंट हिस्सा लेंगे। 10th क्लास की परीक्षाओं के लिए 21,16,209 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 14,54,370 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बताते चलें कि CBSE की ओर से भारत में ही नहीं बल्कि अन्य 26 देशों में भी परीक्षाओं के संचालन की व्यवस्था की गई है। सेंटर्स पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को भी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।

कब तक चलेंगी परीक्षाएं?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई, 2022 को समाप्त होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 15 जून तक चलेगी। 10th के लिए 75 विषयों में पेपर्स का आयोजन होगा, जबकि 12th के लिए 114 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News