CDS Bipin Rawat Ka Nidhan Live: भारतीय सेना के पहले जनरल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में निधन हो गया। इस हादसे में सीडीएस, उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। आज सभी मृतकों का शव दिल्ली लाया जा रहा है।सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) और एनएसए अजीत डोभाल (Ajit Doval) हेलिकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देने पालम एयरपोर्ट जा सकते हैं।