HRA Increase with DA: केंद्र के 48 लाख कर्मियों का बढ़ेगा HRA
केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों का HRA बढ़ेगा। 28 फीसदी करने की घोषणा की थी...;
HRA Increase with DA: केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA में भी इजाफा हो सकता है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद 28 फीसदी की दर से DA देने की घोषणा हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि महंगाई भत्ते की दरों में बढ़ोतरी के साथ HRA में भी इजाफा किए जाने का नियम है।
नियम क्या कहता है?
- भत्ता बढ़ने के साथ ही एचआरए में भी इजाफा किया जाता है।
- जब महंगाई भत्ते की दर 25 फीसदी से ऊपर चली जाएगी तो हाउस रेंट अलाउंस नौ फीसदी, 18 फीसदी और 27 फीसदी होगा।
- अगर महंगाई भत्ते की दर 50 फीसदी से ऊपर चली जाती है, तो एचआरए में 10, 20 और 30 फीसदी के हिसाब से बढ़ोतरी की जाएगी।
अभी कितना HRA?
X श्रेणी वाले शहरों में जिन कर्मियों की पोस्टिंग है, उन्हें अपने मूल वेतन का 24 फीसदी HRA मिलता है। Y श्रेणी वालों को 16 फीसदी और z श्रेणी वाले शहरों में काम कर रहे कर्मचारियों को 8 फीसदी HRA दिया जाता है। DA बढ़ने के बाद अब इन 3 श्रेणियों में HRA की नई दरें 27 फीसदी (X सिटी), 18 फीसदी (Y सिटी) और 9 फीसदी (Z सिटी) हो जाएंगी।